फ्रांस ने सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला?
#syria_president_bashar_al_assad_arrest_warrant
फ्रांस ने युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।उनके भाई माहेर असद और सेना के दो जनरल घासन अब्बास और बासम अल-हसन के खिलाफ भी इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारियों ने बुधवार को सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद, उनके भाई और सेना के दो जनरलों के लिए दमिश्क के उपनगरों पर 2013 में रासायनिक हमले सहित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किए।
सीरियन सेंटर फॉर मीडिया एंड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (SCM) के संस्थापक और महानिदेशक वकील माज़ेन दरविश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये फैसला एक ऐतिहासिक न्यायिक मिसाल है। ये पीड़ितों के परिवारों और बचे लोगों के लिए एक नई जीत है। ये सीरिया में स्थायी शांति की राह पर एक कदम है। सीरियन आर्काइव के संस्थापक हादी अल खतीब ने कहा कि इन गिरफ्तारी वारंटों के साथ फ्रांस एक दृढ़ रुख अपना रहा है। दस साल पहले हुए भयानक अपराधों को बेहिसाब नहीं छोड़ा जा सकता है और न ही छोड़ा जाएगा।
माना जा रहा है कि बशर असद को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा सकती है। इंटरपोल अगर असद, उनके भाई और सेना के दो जनरलों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करता है तो असद को इंटरपोल के किसी भी सिग्नेटरी देश में गिरफ्तार किया जा सकता है।गौर करने वाली बात है कि सीरिया खुद 1953 से इंटरपोल में सिग्नेटरी है।
सीरियाई मीडिया सेंटर, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशियेटिव और सीरिया आर्काइव ने मार्च 2021 में असद समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था कि अगस्त 2013 में डौमा और पूर्वी घोउटा पर हुए हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। सीरियाई सरकार पर दमिश्क के उपनगर घोउटा में जहरीली गैस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। उस वक्त घोउटा विद्रोहियों का गढ़ माना जाता था। सीरियाई सरकार विद्रोहियों से घोउटा को खाली कराने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा था। उन्होंने घोउटा में जहरीली गैस का इस्तेमाल किया था। वकीलों के बयान में कहा गया कि अगस्त 2013 के हमलों में जीवित बचे लोगों की गवाही के आधार पर एक आपराधिक शिकायत के जवाब में जांच शुरू की गई थी।
Nov 16 2023, 20:44