मारपीट और सड़क जाम के मामले में 18 लोगों को जेल,22 अन्य लोगों की तलाश कर रही है पुलिस: एएसपी
भदोही। मारपीट के दौरान सड़क जाम करने वाले 18 लोगों को पुलिस ने जेल रवाना किया। इसके अलावा 22 लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोचने का काम किया जाएगा। गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रापुर ,डोमनपुर गांव में दो पक्षों में एक कुएं के पास पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर ईंट व पत्थर चलाए थे। मारपीट के आरोपित मिर्जापुर - गोपीगंज मार्ग पर आ गए और सड़क जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट की गई।
ऐसे में मामले को गंभीरता से पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने लिया है। प्रकरण के करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में गोपीगंज थाने की पुलिस ने 18 आरोपियों को जेल रवाना किया है। अन्य की पहचान करके उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है कि किसी भी मामले में आमजन कानून को तोड़ने से पहले कई बार विचार करेंगे। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
Nov 16 2023, 16:01