वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में शमी की “सुनामी”, विकेटों का अर्धशतक पूरा कर रचा इतिहास, तोड़े कई और रिकॉर्डस
#mohammad_shami_most_wickets_by_indians_in_world_cup
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप-2023 शानदारह रहा।मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में लगातार अपनी गेंद से कहर बरपाने का काम कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की।उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड बनाए। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही शमी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
वनडे विश्व कप में 50 से ज्यादा विकेट लेने वालों की क्लब में शामिल
पूरी दुनिया के अब तक केवल सात ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जो वनडे विश्व कप में 50 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं। मोहम्मद शमी की भारतीय गेंदबाज के रूप में पहली एंट्री हुई है। वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने 39 मैच खेलकर 71 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। उनके नाम 40 मैचों में 68 विकेट हैं। ये दोनों खिलाड़ी अब रिटायर हो गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं। उन्होंने 26 मुकाबले खेलकर 59 विकेट लिए हैं। एक्टिस प्लेयर्स में उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 29 मैच खेलकर 56 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के कप्तान रहे वसीम अकरम ने 38 मुकाबले खेलकर वनडे विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 29 मैच खेले हैं और उके नाम 53 विकेट हो चुके हैं। वहीं बात अगर मोहम्मद शमी की करें तो शमी ने अभी महज 17 मुकाबले ही खेले हैं और 51 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी की खास बात ये है कि वे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान मिचेल स्टार्क के नाम था, उन्होंने 19 मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे, लेकिन शमी ने 17 मैचों में ही ये कारनामा कर दिखाया है। इसके बाद नाम आता है लसिथ मलिंगा का, जिन्होंने 25 मैच खेलकर 50 विकेट लिए थे। 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेल रही थी, तो न्यूजीलैंड के पहले चार के चार विकेट शमी ने ही अपने खाते में डाले और मैच को एक तरह से भारतीय टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इसके बाद मैच की केवल खानापूर्ति ही रह गई थी। इस धाकड़ गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट झटके।
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
शमी के इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट हो गए हैं। वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। यही नहीं वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने जहीर खान को पीछे छोड़ा है। जहीर ने 2011 के वर्ल्ड कप में 21 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। वर्ल्ड कप में शमी के कुल 54 विकेट हो गए हैं। वह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। दोनों ने वर्ल्ड कप में 44-44 विकेट लिए थे।
Nov 16 2023, 12:20