इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर किया चौकाने वाला दावा, भड़के भज्जी ने दिया करारा जवाब
#captain_inzamam_ul_haq_conversion_claim_on_harbhajan_singh
वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज बाहर होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने आपा खो दिया है।अभी भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर दिए अब्दुल रज्जाक के बयान पर विवाद थमा नहीं है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। जिसके बाद भज्जी ने उन्हें करारा जवाब भी दिया है।दरअसल, इंजमाम का कहना है कि भज्जी इस्लाम अपनाने की सोच रहे थे।अपने इस बयान के बाद इंजमाम उल हक हरभजन सिंह के निशाने पर आ गए हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की खुलकर आलोचना की थी। पाकिस्तान 2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में नौ मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा था। हालांकि, आलोचना मैदान पर पाकिस्तान के प्रदर्शन तक ही सीमित थी। इसस इतर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी मर्यादा खोते नजर आ रहे हैं।इसी बीच पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर कहा कि भज्जी एक समय में इस्लान धर्म कबूलने की सोच रहे थे। मौलाना तारीक जमील से मिलने के बाद उन्होंने मुस्लिम बनने की सोची थी। मौलाना अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नमाज पढ़ने आया करते थे।
इंजमाम ने एक वीडियो में कहा, 'मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे।नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था। नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे।एक या दो दिन के बाद हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया।मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे।इंजमाम ने बताया, 'हरभजन ने एक बार मुझसे कहा था कि दिल कहता है कि वह (मौलाना) जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए।
बता दें कि इंजमाम उल हक पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं। लेकिन, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 499 मैच खेले, जिसमें 20000 से ज्यादा रन बनाए।
वर्ल्ड क्रिकेट में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह इस तरह की बयानबाजी से भड़क गए हैं। भज्जी ने इंजमाम उल हक को बकवास आदमी बताया है, जो कुछ भी बकता है।हरभजन सिंह ने इंजमाम उल हक के इस्लाम कबूल करने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया के ट्विटर पर लिखा कि ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और मैं एक भारतीय सिख हूं। इन जैसे बकवास लोग कुछ भी बकते रहते हैं।
Nov 15 2023, 14:24