अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर दिए विवादित बयान पर मांगी माफी, वीडियो जारी कर कहा-मेरी जुबान फिसल गई थी
#abdul_razzaq_says_he_is_ashamed_of_his_comments
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है भारतीय अभिनेत्री एश्वर्या राय पर उनकी अमर्यादित टिप्पणी।रज्जाक के अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था। भारत से लेकर पाकिस्तान तक में उनके बयान की आलोचना होने लगी। जिसके बाद रज्जाक ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।दरअसल उन्होंने एक ईवेंट के दौरान पीसीबी पर सवाल उठाते हुए भारतीय एक्ट्रेस एश्वर्या राय नाम लेते हुए अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे कहेंगे कि एश्वर्या से शादी कर लो और बच्चे नेक पैदा होंगे, तो यह कभी नहीं हो सकता। अब्दुल रज्जाक के साथ शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी थे।
समा टीवी पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रज्जाक ने अपने द्वारा किए गए कमेंट को लेकर माफी मांगी है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, वहां पर मैंने क्रिकेट को लेकर बात कर रहा था। लेकिन जुबान फिसलने के कारण मेरे मुंह से ऐश्वर्या राय का नाम निकल गया।जिसके लिए मैं अब काफी शर्मिदा हूं।मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
एक ईवेंट के दौरान अब्दुल रज्जाक पीसीबी की आलोचना कर रहे थे। रज्जाक ने पाकिस्तानी क्रिकेट की आलोचना करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उदाहरण पेश किया था। रज्जाक ने कहा था। जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो मेरे कप्तान यूनुस खान थे। उनकी कप्तानी में उनकी नीयत बड़ी अच्छी थी, वो अपने खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस निकलवाते थे। वो अपने खिलाड़ियों सो अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए प्रेरित करते थे। लेकिन आज के समय में हमारी नीयत है ही नहीं कि प्लेयर्स को अच्छे से पॉलिश कर सके। अगर आप चाहोगे कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से एक नेक और अच्छा बच्चा पैदा हो तो ये कभी नहीं हो सकता था। जब अब्दुल रज्जाक ने ऐसी बात की थी तो उस समय शाहिद अफरीदी भी ताली बजाते हुए नजर आए थे।
अब्दुल रज्जाक के इस बयान के बाद शाहिद अफरीदी का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब रज्जाक के पास माइक आया तो मुझे लगा कि वह कोई मजाक करेगा, जो वह अकसर करता है। मेरी उसकी बात पर ध्यान नहीं था, और जब लोगों ने ताली बजाई तो मैं भी ताली बजाने लगा। इस मसले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि मैं इस बयानबाजी की निंदा करता हूं, किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए।
Nov 15 2023, 13:24