शरद पवार की जाति पर बवाल, जानें फर्जी सर्टिफिकेट वायरल हुआ तो क्या बोले एनसीपी चीफ
#sharad_pawar_cast_maharastra_politics
महाराष्ट्र में शरद पवार की जाति पर बवाल मचा हुआ है।एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक जाति प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें शरद पवार को ओबीसी कुनबी बताया गया। अब इस मामले में बेटी सुप्रिया सुले के बाद खुद शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है।शरद पवार ने कहा कि मेरे जाति प्रमाण पत्र में मुझे ओबीसी दिखाने वाला सर्टिफिकेट फर्जी है। उन्होंने कहा कि वह जन्म से मिली जाति को छिपा नहीं सकते हैं और पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है?
शरद पवार ने कहा कि एसएससी मार्कशीट के अलावा स्कूल छोड़ने वाला प्रमाण पत्र (टीसी) जैसे कई डॉक्यूमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें से मैंने स्कूल छोड़ने वाला प्रमाण पत्र देखा है और यह महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी के हाई स्कूल से संबंधित है। यह सर्टिफिकेट असली है। उस पर लिखी हुई बातें सही हैं। इसके अलावा एक अंग्रेजी में लिखा हुआ डॉक्यूमेंट जारी हुआ है जिसमें मेरी जाति को ओबीसी बताया गया है। शरद पवार ने कहा कि मैं ओबीसी का पूरा सम्मान करता हूं लेकिन मैं अपनी जाति छिपा नहीं सकता जो मुझे जन्म से मिली है।शरद पवार ने यह बात गोविंद बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
शरद पवार की जाति की बात ऐसे समय में उठी है, जब में मराठा आरक्षण विवाद गहराया हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर भी टिप्पणी की। शरद पवार ने भी मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि वह उनकी अनदेखी नहीं करेंगे, वह लोगों की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मराठा और ओबीसी में कोई विवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि लोगों के न्याय संबंधी मुद्दों का समाधान होना चाहिए।
दरअसल मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे पाटील के आंदोलन के बाद मराठा और ओबीसी समुदाय एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।मराठा समुदाय के आरक्षण को लेकर जब मनोज जरांगे पाटिल अंतरवाली सरते में अनशन पर बैठे तो उस दौरान शरद पवार उनसे मिलने गए थे।बाद में शरद पवार इनका एक कास्ट सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर शरद पवार ओबीसी होने की बात कही गई थी।इस सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हुए एनसीपी नेताओं ने दावा किया कि यह पवार को बदनाम करने की साजिश है।इसके बाद एनसीपी ने उनका स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट दिखाया जिस पर शरद पवार की जाति मराठा लिखी थी कुनबी नहीं।
Nov 14 2023, 20:25