*पीएम मोदी ने किसे कहा “मूर्खों का सरदार?” 'मेड इन चाइना' वाले दावे पर किया कड़ा प्रहार*
#pm_modi_slams_rahul_gandhi
मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर आज तक का सबसे बड़ा हमला किया है। प्रधानमंत्री ने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर बिना नाम लिए राहुल गांधी को महाज्ञानी से मूर्खों का सरदार कर कह डाला।
पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया। उन्होंने लोगों के आशीर्वाद को नमन और कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि ये एक तरह से MP के चुनाव में उनका जनसभाओं का आखिरी दौर है।प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दावों की पोल खुलती जा रही है। उन्होंने बताया कि आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार निश्चित देख नेता बौखला गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों को डरने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी से काम करें। एमपी में आज भी भाजपा है, 3 दिसंबर के बाद भी कांग्रेस रहेगी। कांग्रेस को डर है कि मोदी कहीं लॉकर न खोल दे।
पीएम मोदी ने बैतूल में कहा, कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है – गारंटी पूरा होने की गारंटी। कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे, लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती। पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है।
पीएम मोदी ने कहा कि हर इंसान विकास चाहता था। पहले वाले सोए पड़े थे, लेकिन ये गरीब मां का बेटा है, जो गरीब की सेवा का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आपका हक समझ कर सुविधाएं दे रही है। बीजेपी ने हर वर्ग के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मुझे गाली इसलिए देते हैं, क्योंकि मोदी ने इनके भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी। ये वो लोग है जिनके पीएम कहते थे कि दिल्ली से 100 पैसा निकलता है, तो 15 पैसे पहुंचते हैं। अब बीजेपी आपको पैसा भेजती है, तो तुरंत आपके अकाउंट में पहुंचता है। मोदी ये काम आपके लिए करता हूं। ये मैं आपके भविष्य के लिए करता हूं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैंने सुना कल एक “महाज्ञानी” कह रहे थे कि भारत के पास “मेड इन चाइना” स्मार्टफोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार...किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विदेश के कौन से चश्मे लगा रखे हैं? इनको देश की स्थिति का पता ही नहीं चलता है। आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। जब कांग्रेस सरकार में थी, तब 20 हजार करोड़ से भी कम के स्मार्टफोन बना करते थे। आज भारत में साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं। करीब 1 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल तो हम विदेशों में एक्सपोर्ट करते हैं। आज हम लोकल फोर वोकल हो रहे हैं। इस बार दिवाली में पौने चार लाख करोड़ की खरीदारी लोगों ने की और देश में बनी चीजों की बनी। उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस के लोगों को इससे क्या समस्या है? कांग्रेस ने एक बार भी लोकल फॉर वोकल की बात नहीं की है।
Nov 14 2023, 16:30