टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
#tesla_owner_elon_musk_apologizes_to_piyush_goel_on_x
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जल्द भारत आ सकती है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। साल की शुरुआत में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे में अपना ऑफिस भी खोला है।इस बीच दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से पुरी दुनिया के सामने माफी मांगी है।
दरअसल, भारत के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया।हालांकि इस मौके पर उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ एलन स्क से नहीं हो सकी। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में कंपनी की फैक्ट्री के दौरे के दौरान उनके साथ नहीं रह पाने के लिए माफी मांगी है। एलन मस्क ने कहा कि गोयल का फ्रेमोंट प्लांट का दौरा करना “सम्मान” की बात है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भविष्य में उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक्स पर गोयल की पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आपका टेस्ला आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया की यात्रा नहीं कर पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं भविष्य में मिलने के लिए उत्सुक हूं ।
दरअसल, टेस्ला विजिट की जानकारी केंद्रीय मंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है। इस दौरान उन्होंने भारतीय इंजीनियरों और वित्तीय अधिकारियों से मुलाकात और बातचीत की। हालांकि इस दौरान उन्होंने एलन मस्क को याद किया।
पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, "कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का दौरा किया। प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते और गतिशीलता में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई।"
उन्होंने आगे लिखा, ‘"टेस्ला ईवी सप्लाई सीरीज में भारत से ऑटो कंपोनेंट सप्लायर्स के बढ़ते महत्व को देखकर भी गर्व है। यह भारत से अपने कंपोनेंट आयात को दोगुना करने की राह पर है। श्री की अनुपस्थिति को याद किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि ट्विटर के मालिक मस्क स्वास्थ्य समस्याओं के चलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से नहीं मिल सके। हालांकि, इसके लिए मस्क ने पीयूष गोयल से माफी मांगी है।
Nov 14 2023, 16:00