*राहुल गांधी का बीजेपी पर कड़ा प्रहार, बोले-मध्य प्रदेश में चोरी की सरकार है, याद दिलाई पांच साल पहले की बात*
#congress_leader_rahul_gandhi_in_vidisha
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है। सभी दलों के दिग्गजों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदिशा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी ये लिखकर देने के लिए तैयार हैं। साथ ही जनसभा में कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए सरकार की चोरी का गंभीर आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने चुनावी रैली में कहा, हमने कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी को मार कर भगाया है। ’नफरत के बाजार’ में हमने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोले। हम अहिंसा के सिपाही हैं। हम मार काट में यकीन नहीं रखते। हमने उन्हें प्यार से भगाया। हमने उनसे कहा कि आपके लिए यहां जगह नहीं है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को प्यार से मार कर भगाना है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट देने जा रही है। आप लिखकर रख लो। ध्य प्रदेश, में मेरा काफी दौरा लगा है।
चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी ने विदिशा में कहा कि पांच साल पहले आप सब ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, बीजेपी की सरकार नहीं चुनी थी। मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताया था। फिर बीजेपी के नेताओं ने, नरेंद्र मोदी जी ने, शिवराज चौहान जी ने, अमित शाह जी ने मिलकर विधायकों को खरीदकर आपकी चुनी हुई सरकार को चोरी किया।
आगे बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों रुपये देकर कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर सौदा करके जो आपका निर्णय था, जो आपके दिल की आवाज थी, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुचलने का काम किया। आपके साथ धोखा किया, किसके साथ? मध्यप्रदेश के अरबपतियों को धोखा नहीं दिया, किसानों को धोखा दिया, मजदूरों को, छोटे व्यापारियों को, बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया। हम आपकी सरकार चलाना चाहते थे। हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। आपको याद होगा उस समय बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये काम नहीं करेगी लेकिन हमने ये काम करके दिखाया।
Nov 14 2023, 15:16