एमपी के सतना में राहुल गांधी ने बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर बोला हमला, कहा-बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
#rahulgandhiattackspmmodiinsatna_rally
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी दलों के दिग्गज चुनावी रैली कर जनता को अपने-अपने पाले में करने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में एक रैली को संबोधित का। राहुल गांधी ने रैली में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है।
सतना के बीटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज हर युवा कह रहा है कि वह बेरोजगार है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके लोग कुली बनने पर मजबूर हैं। मैं कन्याकुमारी से कश्मीर 4000 किमी तक पैदल चला। बहुत सारे लोगों से बात की। हर वर्ग से मिला। इस दौरान में दो सवाल पूछता था। क्या कर रहे हो, कितना पढ़े हो। जबाव मिलता था इंजीनियरिंग की है, डॉक्टरी की है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ये युवा देश के निर्माण में, विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन इन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
करोड़ों रुपये का सूट पहनते हैं मोदी जी-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, देश और राज्य की सरकार को अफसर चलाते हैं। जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, उस राज्य में युवा बेरोजगार है। मध्य प्रदेश में ओबीसी की सरकार नहीं है, इस राज्य में ओबीसी की कोई भागीदारी नहीं है। मोदी जी हजारों करोड़ रुपये के हवाई जहाज में जाते हैं, करोड़ों रुपये का सूट पहनते हैं और कहते हैं कि हम ओबीसी हैं।
एमपी में सरकार आते ही जातियों की गणना कराएंगे-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार आते ही जातियों की गणना कराएंगे।देश में सरकार आते ही पूरे देश में जाति की गणना कराई जाएगी। जाति गणना देश का एक्सरे है।इससे आबादी और भागीदारी पता चलेगी तभी जनता का विकास हो सकता है, तस्वीर बदलेगी।
Nov 10 2023, 16:07