क्वीर वेलफेयर फाउण्डेशन की गौरव परेड यात्रा का आयोजन
![]()
कानपुर । क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर में पहली बार गौरव परेड यात्रा का आयोजन किया गया। परेड यात्रा बड़ा चौराहा से शुरू होकर वीआईपी रोड होते हुए नाना राव पार्क, फूलबाग में समाप्त हुई।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य एलजीबीटीक्यू अधिकारों की वकालत करने, हम थर्ड लिंगी समाज को स्वीकृति देने और विविधता में एकता का जश्न मनाने के लिए किया गया,परेड में विभिन्न प्रकार की झांकियाँ, संगीत और मनोरंजन शामिल हुए जहा प्रतिभागियों को एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लोग रंगीन कपड़े पहने अलग ही नजर आ रहे थे।
मीडिया से बातचीत करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक अनुज पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में प्राइड पैरोड एक भावनात्मक जीवनरेखा है जो एलजीबीटीक्यू व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं को आशा प्रदान करती है,जो अलग-थलग महसूस करते हैं, उन लोगों को एकजुट करने मे साहस का प्रतीक है जिन्होंने भेदभाव का सामना किया है हमारा फाउंडेशन लचीलेपन के प्रमाण और शहर में व्याप्त नफरत और पूर्वाग्रह पर प्रेम, सहिष्णुता और समावेशिता की घोषणा के रूप में हमेशा खड़ा है। मुख्य रूप से
अनुज पाण्डेय,रोज कायनात ,सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
परेड में शामिल हुए सभी सदस्यों को मुम्बई से आई रोज कायनात ने संबोधित करते हुए कहा की हम थर्ड लिंगी उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि हमें वह सभी सुविधा दी जाए जो अन्य सामान्य नागरिकों को दी जाती है स्कूल में दाखिला, आवास, शिक्षा सहित सभी बुनियादी हक के लिए हम मांग करते हैं कई प्रान्तों में हमें मान्यता मिली हुई है और सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते है कि हमारी मांगों को हमारे थर्ड लिंगी समुदाय की विकास के लिए लागू की जाए।
मुंबई से कानपुर परेड में आई रोज कायनात में कानपुर के सभी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे और जब भी जरूरत होगी हम हमारा संगठन आपके साथ कार्य करने को तत्पर रहेगा। कार्यक्रम की सफलता के बाद कानपुर प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए रोज कायनात ने कहा की मीडिया के माध्यम से मैं शासन से अनुरोध करती हूं कि हमारे थर्ड लिंगी समुदाय को सभी मान्य सुविधा प्रदान करें और जो भी समस्या हो उसे बातचीत के जरिए हल करने की कोशिश करें। इस मीटिंग में रोज कायनात सागर और आकाश पांडे उपस्थित रहे।






Nov 08 2023, 17:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k