रजौली पूर्वी के लोमस ऋषि पहाड़ी के पास सफल जन संवाद का हुआ आयोजन,डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जन संवाद का शुभारम्भ
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आज रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत में लोमस ऋषि पहाड़ी के पास जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों, नागरिकों, मीडिया आदि को अभिनंदन किये।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक कल्याण तथा विकास एक सफल प्रक्रिया है। इसी के परिपेक्ष्य में सरकार की योजना चलती है। जानकारी के अभाव में नागरिक इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। हमलोग आपसे भी संवाद करेंगे और जन कल्याणकारी योजना की जानकारी भी देंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में बिजली और पानी की समस्या सबसे बड़ी है। बिजली की समस्या समाधान के लिए कल पाली गाॅव में 12 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास किया गया है। इसके माध्यम से कौआकोल तथा रोह प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त बिजली मिलेगी।
जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि विभागों में नई-नई योजनाएं आती है जिसकी जानकारी आम नागरिकों को होना आवश्यक है।
समाहरणालय नवादा के अधिकारी आपके बीच आये हुए हैं जो विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी देंगे। इसके अलावे विभागों के द्वारा योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाये गए हैं। जहां से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल पर किसी भी प्रकार बीमारी की जाॅच करायें, मार्गदर्षन प्राप्त करें और निःशुल्क आवश्यक दवाएं प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने उन्होंने सभी युवाओं से अपील किया कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य डलवायें। आगामी लोक सभा चुनाव में सम्मिलित होने के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। अभी संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। लोकतांत्रिक पद्धति में मतदान का काफी महत्व है। आपलोग अपना मतदान अपना इच्छित उम्मीदवारों को अवश्य दें।
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस का कार्य सभी पंचायतों में जीवन्त हो रहा है। गरीब परिवारों को आॅनलाईन करने की प्रक्रिया कार्यपालक सहायक के द्वारा बतायी जा रही है।
एसडीपीओ रजौली श्री पंकज कुमार ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी। प्रत्येक शनिवार को सभी थाना में भूमि विवाद की समस्या का समाधान किया जाता है जिसमें दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर निःशुल्क समाधान निकाला जाता है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। जल जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। नल जल की समस्या को दूर किया जाय। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, डीपीएम के द्वारा भी विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मरूई पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया।
कस्तूरवा आवासीय विद्यालय रजौली के बालिकाओं के द्वारा अद्भूत और काफी मन पसंद झूमर गीत कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया जिसको देखकर सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
आज जन संवाद कार्यक्रम में श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ्य श्री अमित कुमार, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी अनिल मिस्त्री,प्रखंड कर्मी के साथ जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
Nov 02 2023, 20:04