कल 2 नवंबर को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उद्योग मंत्री समीर महासेठ शिक्षक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र प्रदान, डीएम-एसपी ने
नवादा - बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दिनांक 02 नवम्बर 2023 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में माननीय जिला प्रभारी मंत्री-सह-जिला उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान की जायेगी।
आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा शहर के मध्यम में स्थित इतिहासिक हरिष्चन्द्र स्टेडियम में आज दो बार निरीक्षण किये हैं एवं अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से नियुक्ति पत्र वितरण के तैयारी को पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। आज देर शाम जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किये। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि 500 सफल अभ्यर्थियों को 02 नवम्बर 2023 को सुबह 07ः00 बजे बसों के माध्यम से पटना भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी नवादा और पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से बुधौल बस स्टैंड में हरी झंडी दिखाकर बसों को पटना के लिए रवाना करेंगे। शेष बचे 1300 अभ्यर्थियों को हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री बिहार, पटना के द्वारा गाॅधी मैदान, पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाईव बेवकास्टिंग हरिष्चन्द्र स्टेडियम में किया जायेगा जिसकी तैयारी पूर्ण हो गयी है। आज शाम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने किये गए तैयारियों का जायजा लिए और बेहतर ढं़ग से समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि करीब दो घंटे का यह कार्यक्रम है, जिसकी तैयारी पर संतोष जताया और अधिकारियों को सुरक्षा और विधि-व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। 02ः00 बजे अप0 तक सभी सफल शिक्षक, अभ्यर्थी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके लिए 14 से अधिक कम्पार्टमेंट बनाया गया है, जिसमें $2, माध्यमिक एवं वर्ग 01 से 03 शिक्षक, अभ्यर्थी उपस्थित रहेंगे। कम्पार्टमेंट 01 और 02 मंच के ठीक सामने मीडिया एवं माननीय मंत्री महोदय के द्वारा दिये जाने वाले नियुक्ति पत्र के अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी 14 कम्पार्टमेंट में कुर्सी, बेंच एवं आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके तहत पेयजल, शौचालय की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर पदधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बिना जाॅच के किसी भी अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इसके लिए हरिष्चन्द्र स्टेडियम के आस-पास 07 ड्राॅप गेट बनाया गया है एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर ढ़ंग से की गई है।
क्यूआरटी टीम भी लागातार गष्त करते रहेगी।
आज ब्रीफिंग के समय श्रीमती अनुपम कुमारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार चौधरी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीओ षिक्षा श्री तनवीर आलम के साथ-साथ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Nov 02 2023, 16:55