बीएसपीएचसीएल एवं अनुषंगी कंपनियों के 11वें स्थापना दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
नवादा - सीएम नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड एवं अनुषंगी कम्पनियों के स्थापना दिवस के 11वें वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/उद्घाटन लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से एनआईसी, नवादा में किया गया। इसके तहत् नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पाली पंचायत में ग्राम पाली के पास एक नया विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण के लिए आज 01 नवम्बर 2023 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 02x10 MVA का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा।
इसके निर्माण के उपरांत कौआकोल प्रखंड एवं रोह प्रखंड में विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगी। जिसकी स्थानीय नागरिकों के द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। *इस शक्ति उपकेन्द्र बनाने की कुल लागत 12 करोड़ 53 लाख रूपये राशि है। यह शक्ति उपकेन्द्र राज्य योजना के तहत बनायी जा रही है।
कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा जिले में पदस्थापन से ही बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्पित हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन और तत्परता से ही कौआकोल के पाली गांव में इस विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण यथाषीघ्र कराया जा रहा है। पेयजल की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सार्थक प्रयास करने का निर्देष दिये हैं।
आज वीसी कार्यक्रम में अरूणा देवी विधायिका वारिसलीगंज, विभा देवी विधायिका नवादा, श्रीमती नितु कुमारी विधायिका हिसुआ, कार्यपालक अभियंता विद्युत संजय कुमार शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Nov 01 2023, 19:56