रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए तोहफा, दिवाली- छठ में चलाई जाएगी Special Train
Ranchi Desk: रेलवे के तरफ से लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का दिया गया तोहफा। जी हां, रेलवे ने आगामी दिवाली और छठ त्यौहार को देखते हुए 283 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
दिवाली और छठ पूजा दोनों ही सनातन धर्म के बड़े त्योहार माने जाते हैं। संयोग से दोनों फेस्टीवल लगभग एक साथ ही पड़ते हैं।इस त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। एक आंकड़े के मुताबिक हर लाखों लोग सिर्फ इस लिए अपने घर पहुंचकर त्योहार नहीं मना पाते, क्योंकि उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती। रेलवे ने लोगों की इस समस्या का समाधान करते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और कंफर्मं सीट देने के लिए प्लानिंग की है। हालांकि रेलवे द्वारा हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। लेकिन इस बार बड़ी संख्या में 283 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की है।
यूपी बिहार रूट पर चलाई जाएंगी ज्यादा ट्रेन
रेलवे की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि कुल 283 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें यूपी और बिहार रूट पर चलाई जाएंगी। साथ ही ये ट्रेनें कुल 4,480 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन को चलाने वाला है जो कुल 512 फेरे लगाएगी। वहीं पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेनें कुल 1,262 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी.
कौन से रूट रहेंगे प्रमुख
बता दें कि नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि शहरों को जाने वालों को सीट की कोई समस्या नहीं आएगी। इन शहरों के रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या ज्यादा हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर स्पेशल ट्रेनों की यह दी है ।यही नहीं फेस्टीव सीजन में बेटिकट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। क्योंकि अक्सर त्योहारी सीजन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की भरमार रहती है।
Oct 27 2023, 11:35