RANCHI: हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्धघाटन
Ranchi Desk: राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल का उदघाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्र मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
समिति के अध्यक्ष नंदन यादव ने बताया कि समिति का इस वर्ष 59 वा साल है। बड़े धूम धाम से इस साल पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर सुबोधकांत सहाय ने पूरे समिति को बधाई देते हुए कहा कि हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा ने इस साल और भी भव्य पूजा का आयोजन किया है। हर साल वो यहां उद्धघाटन करने आते है। प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया ही थीम पे पंडाल और मूर्ति बनाई जाती है।
नए थीम पर बनाया गया है पंडाल
समिति के सचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष समिति ने भव्य पहाड़ों के बीच नव दुर्गा के रूप को दर्शाया गया है। पंडाल को गुफा का रूप देकर बनाया गया है। जहां गुफा के अंदर प्रवेश करते ही विष्णु जी के दस अवतार को दिखाया गया है। पूरे पूजा परिसर में सुरक्षा को लेकर cctv कैमरा लगाए गए है और सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे।
कई कार्यक्रम का होगा आयोजन
अष्टमी की पुष्पांजलि सुबह 11 बजे होगी और उसके बाद भव्य भोग भंडारा का आयोजन होगा । जो शाम 6 बजे चलेगा। अष्टमी के शाम 7 बजे से गंगा आरती का आयोजन होगा। नवमी के आरती के बाद शाम में बच्चों के लिए डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जायेगा। वहीं दशमी को जागरण का भी आयोजन होगा । बच्चो के मनोरंजन के लिए इस साल झूले भी लगाए गए है।










Ranchi Desk: नवरात्रि का पावन पर्व कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। भक्त साल भर इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना का पर्व है। इस पावन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
नवरात्रि के दौरान अपने डाइट में ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें। इससे एनर्जी मिलेगी और कमजोरी महसूस नहीं। पानी काफी मात्रा में पिए। व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए प्रतिदिन 6 से 8 गिलास पानी जरूर पिए । डाइट में ऐसे फल को जरूर शामिल करें, जिसमें पानी की अधिक मात्रा होती है ,जैसे अंगूर, संतरा,मौसमी।
News Desk: झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। वहीं राजधानी रांची समेत कई जगह पर पिछले दो दिनों से धूप और कहीं बादल देखने को मिला। बात करे मानसून की तो झारखंड से मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
Oct 24 2023, 12:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
101.6k