पांच राज्यों में होने जा रही चुनाव में हार निश्चित देखकर घबरा गई है बीजेपी : तेजस्वी यादव
पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में भाजपा की हार होने जा रही है। जिसे देखकर बीजेपी घबरा गई है।
![]()
आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने के वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से मीडिया ने जब बीजेपी और नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा जो बातें गंभीर नहीं है उसे पर कोई टीपा टिप्पणी करने का मतलब नहीं, कौन क्या कह रहा है यह बात अभी से चल रहा है क्या।
उन्होंने कहा कि बार-बार बताने के बाद भी इस बात पर चर्चा हो रही है तो इसका कोई मतलब नहीं। बीजेपी को हर चीज पर ऐतराज होगा। इतनी बढ़िया ढंग से सरकार चल रही है और आपसी तालमेल इतना बढ़िया है। जो विकास के कार्य हो रहे हैं लगातार उससे उनलोगो को तकलीफ है।
वहीं पांच राज्य में चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा इन पांचो राज्यों में चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है और उसका अंदाजा बीजेपी को भी हो गया है। जिसकी वजह से भाजपा घबरा गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल हम जापान के लिए निकलेंगे , वहां हम लोगों का कार्यक्रम है। बिहार के लोगों को मौका मिला है इसलिए हम लोग पर्यटन को बढ़ाने के लिए जा रहे है। गया मोक्ष की धरती रही है तो जापान के लोगों का यहां से काफी जुड़ाव है। इसको हम लोग और बेहतर कैसे करे इसलिए लोगों से फीडबैक भी जानेंगे और वह क्या चाहते हैं उस हिसाब से काम करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद


















Oct 23 2023, 13:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k