Dandiya Nights में जाने की है तैयारी, तो जरूर ये मेकअप टिप्स अपनाएं
Ranchi Desk: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और लोग फेस्टिवल को और खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए है। बता दे की दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में लोग दुर्गा पूजा में कपड़ों से लेकर घर के साजो सामान तक हर कोई इन त्योहारों को लेकर शॉपिंग करते है।
दिवाली से पहले लोग दुर्गा पूजा फेस्टिवल को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट लड़कियों को अपने आउटफिट को लेकर रहता है। अगर हम बात करें तो दुर्गा पूजा में डांडिया नाइट्स का क्रेज काफी देखने को युवाओं में मिल रहा है।
डांडिया नाइट पार्टी के लिए लड़कियां खूब तैयार होती हैं, खुद को वह एक अलग लुक में देखना चाहती है । ताकि वह पार्टी की शान बन सकें। इसके लिए कपड़ों की खरीददारी तो होती ही है लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो सोच में पड़ जाते है कि आखिर किस तरह का मेकअप डांडिया नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा और एक बेहतरीन लुक आएगा। तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं।
प्राइमर
लम्बे समय तक चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए आपको पूरे फेस पर प्राइमर अप्लाई करना है। इससे अपने चेहरे के बेस को अच्छी तरह से सेट करें, तभी आपका मेकअप लम्बे समय तक स्किन पर टिकेगा रहेगा।
फाउंडेशन
इसके बाद चेहरे पर एक अच्छी कंपनी और अपने स्किन टोन के हिसाब से लिक्विड फाउंडेशन की लाइट लेयर अप्लाई करें। ये आपके दाग-धब्बों को छिपाकर आपको इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा।
आई मेकअप
डांडिया नाइट के लिए आप आई मेकअप को शिमरी टच भी दे सकती हैं। इसके लिए आप रंग-बिरंगे आईशैडो को इस्तेमाल कर आईलाइनर को भी कलरफुल रख सकती हैं। मस्कारा और व्हाइट काजल लगाकर आप अपने आई मेकअप को ड्रामेटिक लुक दे सकती हैं।
हाइलाइटर
अपने फेस फीचर्स को शार्प दिखाने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हाइलाइटर चेहरे के उन एरिया पर लगाएं जिसे आपको हाइलाइट करना है। आप आई कॉर्नर, नोज, चीक बोन्स आदि जैसे एरिया पर हाइलाइटर लगा सकती हैं।
ब्लश
लाइट पिंक या ब्राउन शेड ब्लश को चीक बोन्स पर अप्लाई करें। इससे आपका फेस काफी ग्लो करेगा।
लिपस्टिक
अब सबसे अंतिम में आती है लिपस्टिक। लिपस्टिक के बिना तो पूरा मेकअप की अधूरा है । चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप लिप्स पर कोई लाइट ग्लॉसी शेड या न्यूड शेड लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके लिप्स बेहद शाइन करेंगे।
नोट: सबसे पहले अगर आप कोई भी मेकअप का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो एक अच्छी और ब्रांडेड कंपनी का ही इस्तेमाल करे। सबसे अहम बात जो आपके चेहरे को सूट करे क्योंकि हर किसी का स्किन अलग टाइप के होते है ।








Ranchi Desk: नवरात्रि का पावन पर्व कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। भक्त साल भर इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना का पर्व है। इस पावन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।
नवरात्रि के दौरान अपने डाइट में ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें। इससे एनर्जी मिलेगी और कमजोरी महसूस नहीं। पानी काफी मात्रा में पिए। व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए प्रतिदिन 6 से 8 गिलास पानी जरूर पिए । डाइट में ऐसे फल को जरूर शामिल करें, जिसमें पानी की अधिक मात्रा होती है ,जैसे अंगूर, संतरा,मौसमी।
News Desk: झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। वहीं राजधानी रांची समेत कई जगह पर पिछले दो दिनों से धूप और कहीं बादल देखने को मिला। बात करे मानसून की तो झारखंड से मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
News Desk : इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरे देश के हिस्सों में बारिश हो रही है और डेंगू धीरे-धीरे अपना पांव पसारता जा रहा है। बारिश के वजह से नदी, नाले और सड़क पानी से जलमग्न हो जाते है। ऐसे में अधिक पानी जमा होने से डेंगू जैसे कई मच्छर जनित बीमारियों के मामलों की संख्या बढ़ जाती है । इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी हुई है । मच्छरों की वजह से फैलने वाली यह बीमारी मानसून में जन्म लेती है. डेंगू का बुखार बेहद खतरनाक होता है या व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर करने से लेकर मौत की वजह बन जाता है।
Oct 21 2023, 15:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.3k