कंकडबाग में जिंदल क्लाथ माल का हुआ भव्य शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेंगे कपड़े के सारे कलेक्शन
पटना: पटना अब फैशन मे भी आगे बढ़ गया है और पटनाइटस भी फैशनेबल हो गये है उसी अनुरूप पटना में हर बड़े से बड़ा फैशन प्रोडक्ट का अपना शो रूम खुल गया है साथ ही मल्टी ब्रांड्स के शो रूम भी खुले हुए है इसी क्रम मे पटना के कंकडबाग मे पंचशिव मंदिर के नजदीक जिंदल क्लाथ माल का भव्य उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी , पूर्व पार्षद माला सिन्हा, पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी के कर कमलो द्वारा किया गया।
![]()
जिंदल क्लॉथ मॉल के प्रबंध निदेशक बजरंग अग्रवाल ने बताया कि हमारे माल में अब एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड के क्लाथ एवं रेडीमेड कपड़ों के ढेर सारे कलेक्शन के साथ ही होम डेकोरेशन की सभी आवश्यक सामग्री की सम्पूर्ण रेंज किफायती दर पर उपलब्ध है ।
4 मंजिल के इस माल उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्राहकों ने बढ़ चढ़ कर खरीदारी की और लॉन्चिंग ऑफर का भी लाभ उठाया , मॉल प्रबंधन के द्वारा भी ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किये गए थे ।
















Oct 21 2023, 12:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k