जदयू से इस्तीफा देने वाले ललन पासवान ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम नीतीश पर बोला जमकर हमला
डेस्क : लोकसभा और विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी कड़ी में पिछले दिनों जदयू से इस्तीफा देने वाले सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे नेता ललन पासवान आज शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ललन पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं में नाराजगी काफी हद तक बढ़ गई है। जदयू नेता एक-एक करके पार्टी को छोड़ रहे है। कयाश लगाया जा रहा कि जल्द ही कई और नेता जदयू का साथ छोड़ सकते हैं।
वहीं इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सासंद सुशील मोदी ने कहा कि, ललन पासवान जब छात्र थे तभी से वह राजनीति में सक्रिय है।12 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और राजद और जेडीयू में कोई भी बड़े नेता शामिल नहीं हुए है। बल्कि लगातार कई नेता ने महागठबंधन को छोड़ा है। लगातार बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है। लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू को टूटने से कोई नहीं बचा सकता है। जब से नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे करने की बात कही है, उसके बाद नेता उनके साथ रहने को तैयार नहीं है। जदयू के नेताओं को नीतीश की नेतृत्व तो पसंद करते है लेकिन तेजस्वी का नेतृत्व उन्होंने पसंद नहीं है।
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि, आजकल कुछ पार्टियां समाज को तोड़ने में लगा रहता है, लेकिन बीजेपी समाज को जोड़ने में लगी रहती है। बीजेपी ग़रीबों के लिए काम करती है। आजकल मुख्यमंत्री के रामलीला के मंडली और चट्टे बट्टे लोग क्या करते है सभी जानते है। उन्होंने कहा कि, दोनों भाईओं ने बिहार में 30 साल तक सता की मलाई खाई है। दोनों भाईओं के कारण ओबीसी समाज के लोग परेशान है। इसके लिए ज़िम्मेवार नीतीश कुमार है।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस दौरान कहा कि, ललन पासवान का हम सभी स्वागत करते है। बीजेपी ने कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव के साथ साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया। सुशील मोदी ने आंदोलन किया और फ़ायदा नीतीश कुमार को मिला। एक भी फ़ोटो उनके आंदोलन का नहीं है। नीतीश कुमार को हेलीकॉप्टर से दिल्ली से भेजा गया और वह सीएम बने। 1995 में भी समता पार्टी ने 6 सीट जीत हासिल की और बीजेपी उनसे तीन गुना सीट जीत हासिल की थी। अब नीतीश कुमार की क्या हालत है सभी जानते है।
Oct 20 2023, 18:35