लोकसभा चुनाव 2024: Hazipur Seat को लेकर चाचा भतीजा के बीच छिड़ी राजनीतिक जंग
Ranchi Desk: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। वही इस बीच बिहार में हाजीपुर की लोकसभा सीट पर चाचा -भतीजा के बीच राजनीतिक जंग छिड़ गई है। जी हां , चाचा भतीजा कहे तो जमुई सांसद चिराग पासवान और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस के बीच टकराहट की स्थिति बन रही है।
चाचा- भतीजा ने सीट को लेकर दावा ठोका
हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजा ने अपना-अपना दावा ठोका है। जहां पशुपति कुमार पारस का कहना है कि उनके भाई ने यह सीट उन्हें खुद दी थी इसीलिए इस सीट का असली उत्तराधिकारी मैं हूं।वहीं चिराग पासवान ने कहा मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं इस नाते इस सीट का हकदार मैं हूं। चिराग का कहना है कि यह सीट उनके पिता की विरासत है इसलिए उसका सही उत्तर अधिकारी मैं हूं।
ऐसा क्यों है खास हाजीपुर का सीट
हाजीपुर चिराग पासवान के पिता और पशुपति कुमार पारस के बड़े भाई रामविलास पासवान की लंबे समय तक कर्म भूमि रही है। 1977 के बाद उन्होंने आठ बार यहां से जीत दर्ज की है। यही से उन्होंने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया। यह एक सुरक्षित सीट है। जहां जीतना आसान होगा। रामविलास पासवान ने हाजीपुर के विकास के लिए काफी काम किया है। जिससे जनता के बीच उनकी पकड़ अच्छी है। जिसे चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनो अपने अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। आपको बता दे की दोनों ही पार्टी एनडीए के घटक है.
मां बहन को लेकर राजनीतिक घमासान तेज
आपको बता दे की हाजीपुर सीट को लेकर चिराग ने अपनी मां रीना पासवान को उतारने का प्लान बनाया है। वही पशुपति पारस ने अपनी बहन को जमुई से उतरने का ऐलान किया है । अब ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग पासवान अपनी मां को लेकर इमोशनल कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं । चिराग ने कहा कि पिता रामविलास पासवान के गुजरने के बाद यह सीट उनकी विरासत वाली सीट है। जिस पर सिर्फ उनका ही हक है । यानी बिहार की राजनीति में सीटों को लेकर मां और बहन को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है।
Oct 19 2023, 08:18