Rapid Train: देश की पहली रैपिड रेल का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा, जाने क्या कुछ है खास
Ranchi Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात देंगे। जी हां 20 अक्टूबर यानी नवरात्रि के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी पहले रैपिड रेल ट्रांसिट RAPIDX का उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद और मेरठ वासियों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी। इससे लोगों का ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा।
बताते चले की इससे पहले भारत के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली थी और अब जल्द ही दिल्लीवासियों को रैपिड रेल की सौगात मिलने वाली है।
180 किलोमीटर की रफ्तार
यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ेगी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन हर 5 से 10 मिनट पर उपलब्ध होगी। पहले चरण में ट्रेन साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाई जाएगी।इसके बाद अगले 6 महीने में इसे मेरठ तक चलाया जाएगा। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के लिए 30 रैपिड रेल को चलाने की योजना है। लेकिन अभी 13 ही ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी ।
क्या कुछ खास है इस ट्रेन में
रैपिड ट्रेन के कोच में एडजस्ट होने वाली 2 ×2 की सीट होगी और यात्रियों के खड़े होने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इसके अलावा इन ट्रेनों में मुफ्त वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सामान रखने की जगह ,एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम और अन्य तरह की सुविधा भी मिलेगी। ऑटोमेटिक प्लग इन दरवाजों के अलावा रैपिड रेल में कुछ दरवाजों को दरवाजा को खोलने के लिए एक पुश बटन होंगे। इसके अलावा हर ट्रेन में एक महिलाओं के लिए डिब्बा रिजर्व रहेगा और हर कोच में 10 10 सीट महिलाओं के रिजर्व रहेगी। जिससे महिलाओं को सफर के दौरान कोई असुविधा नहीं होगी । बताते दे की यह बिजनेस या प्रीमियम कोच वाली देश की पहली ट्रेन है।
ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। रैपिड ट्रेन को दिल्ली मेट्रो के रूट से जोड़ा गया है । रैपिड रेल को पूरी तरह से भारत में मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है।
Oct 18 2023, 11:46