जल्द होगी मानसून की विदाई, दुर्गा पूजा में नही होगी बारिश
News Desk: झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। वहीं राजधानी रांची समेत कई जगह पर पिछले दो दिनों से धूप और कहीं बादल देखने को मिला। बात करे मानसून की तो झारखंड से मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
9 अक्टूबर को बारिश की सम्भावना
9 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हो सकती है । 10 अक्टूबर को मौसम साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।
मानसून की होगी विदाई
बता दे दुर्गा पूजा को लेकर पूरे शहर में तैयारियां जोरो पर है। हर जगह भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। मानसून को देखते हुए कही कही वॉटरप्रूफ पंडाल भी बनाया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान बारिश की संभावना कम है। राज्य से मानसून की विदाई 12 से 13 अक्टूबर तक होने वाली है। बताते चले की बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर पिछले चार-पांच दिनों से राज्य में देखा जा रहा है । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मानसून तय समय सीमा से दो तीन दिनों की देरी से लौटेगी। दुर्गा पूजा में वर्षा होने की संभावना कम है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
बता दें कि मानसून प्रवेश के दो माह तक भले ही वर्षा कम हुई हो, लेकिन विदाई की बेला में मानसून ने जबरदस्त तरीके से अपनी उपस्थिति दिखाई है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे राज्य में दिखाई दिया। इसका असर 9 अक्टूबर तक पूरे राज्य में देखने को मिलेगा।

News Desk: झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी। वहीं राजधानी रांची समेत कई जगह पर पिछले दो दिनों से धूप और कहीं बादल देखने को मिला। बात करे मानसून की तो झारखंड से मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
News Desk : इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरे देश के हिस्सों में बारिश हो रही है और डेंगू धीरे-धीरे अपना पांव पसारता जा रहा है। बारिश के वजह से नदी, नाले और सड़क पानी से जलमग्न हो जाते है। ऐसे में अधिक पानी जमा होने से डेंगू जैसे कई मच्छर जनित बीमारियों के मामलों की संख्या बढ़ जाती है । इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी हुई है । मच्छरों की वजह से फैलने वाली यह बीमारी मानसून में जन्म लेती है. डेंगू का बुखार बेहद खतरनाक होता है या व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर करने से लेकर मौत की वजह बन जाता है।
News Desk: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के आर ब्लॉक के पास बने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पटना की मेयर और डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे।
हालांकि यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह के और भी जगह पर हम बिहार के नौजवानों और खिलाड़ियों को सुविधा हम लोगों को देना है। जिससे उन लोगों को भी बाहर जाकर खेलने का मौका मिले







Oct 12 2023, 12:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k