सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट देखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें
![]()
वजीरगंज(गोण्डा)। आगामी दुर्गापूजा व दशहरे का त्योहार क्षेत्रवासी शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की विवाद की स्थित न पैदा होने दें,यदि कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।पुलिस ऐसे तत्वों पर कड़ाई से कार्रवाई करेगी।
यह बातें रविवार को वजीरगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने वहां आये क्षेत्र के ग्राम प्रधानो समेत अन्य लोगों से कही।
बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि,शोसल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट देखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें,खुद किसी ऐसी चीजों को न तो पोस्ट करें और न ही उसे फारवर्ड करें। यदि ऐसा करता कोई पाया गया तो उस पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि,डीजे आदि की ध्वनि पर नियंत्रण रखें,जिससे किसी को परेशानी न होने पाये।
थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की सभी दुर्गा कमेटियों की तारीफ करते हुये कहा कि,अब तक क्षेत्र में कभी कहीं विवाद की स्थित नहीं बनी है,आगे भी मै सभी से यही उम्मीद करता हूं।
उन्होने वहां मौजूद लोगों से कहा कि,परंपरागत तरीके से ही प्रतिमाओं की स्थापना करें,यदि कहीं कोई नई प्रतिमा स्थापित करना चाहता हो तो प्रशासन से अनुमति लेकर ही स्थापना करें।
थानाध्यक्ष ने कहा आपकी सेवा व सुरक्षा में पुलिस तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।
Oct 09 2023, 16:25