इजराइल-हमासःदोनों तरफ से करीब 1,100 से अधिक लोगों की गई जान, हर तरफ मची चीख पुकार
#israel_palestine_war
इजराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच विध्वंसक जंग चल रही है। दोनों तरफ से हो रहे हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक दोनों पक्षों के लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध में अब तक इजराइल के 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 2150 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं, हमास ने इजराइल के लगभग 100 लोगों को बंदी भी बना लिया है। तो वहीं इजराइल की सेना भी हमास पर लगातार हमले कर रही है। पिछले 2 दिनों में हमास के करीब 370 लोग मारे गए हैं और करीब 2200 लोग इस युद्ध में घायल हुए हैं।
युद्ध की आग में दोनों देशों के नागरिक झुलस रहे हैं और आम नागरिकों की जानें जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में देखा गया है कि इजराइल की सड़कों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। शवों तितर-बितर पड़े हुए हैं। वहीं इजराइल की एयर स्ट्राइक से फिलिस्तीन की इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। इलाके के इलाके खंडहर हो गए हैं, चारों तरफ चीख-पुकार के सिवा कुछ नहीं है।लोगों की आंखों में रोते-रोते आंसू सूख चुके हैं।
इजरायल की उस जगह से 260 शव मिले हैं जहां पर एक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था। हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा में बॉर्डर के करीब एक गांव में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल को निशाना बनाया था। हमास के आतंकियों ने यहां पर बिजली की सप्लाई काट दी थी और अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इस जगह के जो वीडियोज आ रहे हैं वो भी काफी डराने वाले हैं। इनमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।
इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा।
बता दें कि शनिवार यानी 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया। इसके बाद से ही दोनों के बीच भीषण युद्ध जारी है। कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इजराइल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद हमास ने अपने हमले और तेज कर दिए। हमास का दावा है कि उसने रविवार को दक्षिणी इजारइल के स्देरोट शहर पर करीब 100 रॉकेट फायर किए। इस हमले में कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।
Oct 09 2023, 11:37