गहलोत के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, लाल डायरी से लेकर पेपरलीक तक के जरिए कांग्रेस पर कड़ा प्रहार
#pm_narendra_modi_public_rally_in_jodhpur
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर दौरे पर आए। यहां उन्होंने पांच हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने आमसभा को संबोधित किया।इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर निशाना साधा।
लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए
प्रधानमंत्री ने उस लाल डायरी का भी जिक्र किया, जिससे पिछले कुछ समय से राज्य की राजनीति गर्मा गई है। पीएम ने कहा कि राजस्थान में 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा।उन्होंने कहा कि आप सबने लाल डायरी के बारे में सुना है। लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर करतूत उसमें है। इस लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए। क्या कांग्रेस सरकार लाल डायरी के राज खुलने देगी। अगर सच जानना है तो बीजेपी सरकार बनाना जरूरी है। राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। पेपर लीक माफिया के खिलाफ बीजेपी सरकार शख्त करवाई करेगी।
भ्रष्टाचार-दंगों के मामले में राजस्थान को टॉप पर
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिए हर कोशिश कर रही है। लेकिन यहां की स्थिति देखकर दुख होता है। पिछले 5 साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया है। कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया है। कांग्रेस ने नशे के कारोबार को कैसे खुली छूट दे रखी है, वो भी राजस्थान का बच्चा बच्चा जानता है।
फिर दोहरायी मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पारित हो गया है। लेकिन इस कानून ने कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी है। ये लोग कभी महिला आरक्षण के समर्थन में नहीं थे। इसलिए ये कानून बनने के बाद ये लोग बौखला गए हैं। इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि मोदी ने बहनों को दी हुई ये गारंटी पूरी कैसे कर ली। ये लोग नहीं जानते कि मोदी की गारंटी, मतलब हर गारंटी पूरा होने की गारंटी।
बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है। आज दुनिया में देश का डंका बज रहा है। जब जोधपुर दंगे के आग में जल रहा था तो मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है, जिसमे पत्थरबाजी की खबर न आती हो। यहां कांग्रेस की विद्यायक खुद कहती है कि वो सुरक्षित नहीं है।
Oct 05 2023, 18:32