दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , दो आतंकवादी मारे गए_
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इस संबंध में एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फ्रिसल के बासित अमीन भट और कुलगाम के हवूरा के साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है।
दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के वनिहामा निवासी साहिल बशीर डार नामक व्यक्ति पर गोलीबारी की ।
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मुठभेड़ स्थल से 02 एके सीरीज राइफलों सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।
एडीजीपी कश्मीर ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बिना किसी अतिरिक्त क्षति के सफल ऑपरेशन करने के लिए बधाई दी और ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता बताया है।
मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले बताया गया था कि वन-आरआर के सेना के जवान नियमित गश्त पर थे। तभी कुज्जर गांव के रिहायशी इलाके से आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की वन-आरआर और सीआरपीएफ की 18- बीएन ने इलाके को घेर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।
बता दें कि कश्मीर घाटी के आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करने के उद्देश्य से सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस दिन रात काम कर रही है। इसी क्रम में वह लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान चलाती है. इस अभियान ने आतंकी संगठनों और उनके ओवर ग्राउंड वर्करों की कमर तोड़ दी है. जिससे वे बौखलाये हुए हैं।
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये थे। मंगलवार को भी ये जवान नियमित गश्त पर थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने छिपकर उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसी गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये थे।
कुलगाम में हुई मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मुठभेड़ के एक पखवाड़े बाद हुई है।
19 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच छह दिनों की गोलीबारी के अंत में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के कमांडर उज़ैर बशीर खान सहित दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
Oct 05 2023, 16:07