*डीएम ने किया जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*
![]()
गोण्डा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा के मानदेय प्रस्ताव हेतु जिला प्रबन्धकीय समिति (डी०एम०टी०) की बैठक के साथ ही लोकल लेबल कमेटी तथा जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक एवं यू०डी०आई०डी० की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा का मानदेय प्रस्ताव ससमय भारत सरकार / निदेशालय को प्रेषित किया जाय साथ ही लोकल लेवल कमेटी के अन्तर्गत नामित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि मानसिक दिव्यांगजनों लीगल गार्जियन नामित कराने के साथ-साथ निर्भया योजना के अन्तर्गत नियमानुसार मानसिक दिव्यांगजनों का बीमा कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन / विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिलाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक एल०डी०एम० कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा तथा लोकल लेबल कमेटी हेतु नामित संस्थाये प्रबन्धक गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान मूडाडीहा छपिया एवं प्रबन्धक कृषक ग्रामोद्योग विकास समिति गोण्डा आदि उपस्थित रहें।
Oct 05 2023, 12:27