तराई हाथी रिजर्व के तहत हाथी संरक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट रेंज के व्याख्या केंद्र में आज तराई हाथी रिजर्व के तहत हाथी संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। तराई हाथी रिजर्व के क्षेत्रों के लिए एनटीटी डाटा संस्था द्वारा वित्तपोषित डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया द्वारा संचालित हाथी संरक्षण प्रोग्राम योजना के अंतर्गत विभिन्न स्टेकहोल्डर की सहमति व विभिन्न क्रियाकलापों की समीक्षा कर उन कार्यों को लागू करने के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ रमेश चौहान ने लोगों को हाथी संरक्षण व तराई हाथी रिजर्व के बारे में बताया। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के कोआॅर्डिनेटर मुदित गुप्ता ने बताया कि कतर्नियाघाट एंव खाता कॉरिडोर के मध्य समुदाय आधारित हाथी मानव संघर्ष प्रबंधन एंव नुकसान कम करने वाले उपायों भारत-नेपाल बर्दिया नेशनल पार्क व कतर्नियाघाट के मध्य खाता कॉरिडोर के समीप स्थित गांवों के स्थानीय समुदाय का एक दल बनाया जाएगा जो दोनों देशों के तरफ हाथियों की सूचना का आदान प्रदान एंव अधिकारियों द्वारा उठाए जाने वाले कार्यवाही की गतिविधि को साझा कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि हाथी मानव संघर्ष कम करने हेतु फसल क्षति एंव अन्य नुकसान का डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अधिकारी तराई हाथी रिजर्व में अध्ययन करेंगे फसल क्षति व अन्य नुकसान का आंकलन कर कार्ययोजना बनाई जा सकेगी ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों हेतु पक्के मचान, सोलर पंप एंव अन्य संसाधन तथा जागरूकता हेतु साइनबोर्ड व स्थानीय समुदाय व अग्रिम पंक्ति के स्टाफ के जागरूकता हेतु प्रशिक्षण तथा मानव हाथी संघर्ष कम करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी स्टैण्डर्ड आॅपरेशन प्रोसीजर व गाइडलाइंस के बारे में लगातार प्रशिक्षण , वीडियोग्राफी आदि पर सहमति हुई। कार्यक्रम में गजमित्र, बाघमित्र समेत रमेश थापा सेवानिवृत्त चीफ वार्डन बर्दिया नेशनल पार्क नेपाल, अध्यक्ष खाता समन्वय समिति, नेपाल फील्ड सहायक मंसूर अली, फैज मोहम्मद खान, मो0 आलमीन एसओएस टाइगर, राजा हसन न्यूज संस्था, रेंजर निशानगाड़ा ताराशंकर यादव, रेंजर रतनेश यादव, रेंजर रोहित यादव, मोबीन आरिफ, मयंक पांडेय, डिप्टी रेंजर राधेश्याम, रामआसिष पाल, अब्दुल्लाह खान इंस्पेक्टर एसएसबी, संदीप सिवाक्ष, ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान इकरार अंसारी, जयप्रकाश, केशवराम चौहान, बसन्तलाल, विनोद कुमार, अचल राणा, रामफल चौहान, अकबर अली, सशिकांत, हरिकेश चौबे, आजाद घोसी, संदीप सिंह, महिपाल यादव आदि मौजूद रहे।
अंत में एस डी ओ रमेश चौहान व डॉ मुदित गुप्ता ने दुधवा टाइगर रिजर्व की तरफ से नेपाली अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Oct 03 2023, 19:05