न्यूज क्लिक के दफ्तरों और पत्रकारों के घर छापे, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस- मोबाइल जब्त, यूएपीए के तहत केस दर्ज
#delhi_police_raids_different_premises_linked_to_newsclick
डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उससे जुड़े कुछ पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज करते हुए मंगलवार तड़के उनके घरों पर छापेमारी की।दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित 30 जगहों पर छापेमारी की गई। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की 30 से ज्यादा टीमें मंगलवार तड़के एक साथ अलग-अलग लोकेशंस के लिए निकलीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर डंप डाटा रिकवर किया है।ये पूरा मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से ज्यादा लोकेशन पर रेड की है। पुलिस कुछ पत्रकारों को अपने साथ ले गई है। इनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता शामिल हैं। एंकर अभिसार शर्मा ने सुबह 8 बजे ही ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उनका लैपटॉप और फोन लेकर चली गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसीज की सर्विलांस चल रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जिन पत्रकारों के घर छापेमारी की गई, उनमें औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, सोहेल हाशमी, भाषा सिंह, प्रबीर पुरकायस्थ और उर्मिलेश शामिल हैं। इन पर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए धन स्वीकार करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्डडिस्क और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
5 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था। वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत दुनियाभर में संस्थाओं को फंडिंग करते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ यूएपीए के सेक्शन 153(a) (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 120(b) (आपराधिक षड्यंत्र में भागीदारी) समेत कई अन्य सेक्शन के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
क्यूज क्लिक के ठिकानों पर छापेमारी के बीच सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पर भी पुलिस पहुंची। तीस्ता न्यूजक्लिक वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखती रही हैं। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस केस से तीस्ता के कनेक्शन के बारे में कुछ नहीं कहा है। तीस्ता को गुजरात दंगों से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को जमानत दी थी। उन्हें पिछले साल 25 जून को गिरफ्तार किया गया था
Oct 03 2023, 14:52