महाराष्ट्रः नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला, 36 घंटे में 31 मरीजों ने तोड़ा दम
#more_patients_die_at_maharashtra_hospital_31_deaths
महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। अस्पताल में पिछले 48 घंटों में मृतकों की संख्या 24 से बढ़कर 31 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में जिन 7 मरीजों की मौत हुई है उसमें 4 नवजात शिशु भी शामिल हैं।यह मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय अस्पताल का है।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दावा करते हुए लिखा, ‘मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि कल से अस्पताल में सात और मरीजों की मौत हो गई है। कल से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दुर्भाग्यवश 7 और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।’
वहीं, मौतों के बाद मरीजों के परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा। परिजनों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि दवाइयों और डॉक्टरों की किल्लत से मरीजों का इलाज समय पर नहीं हुआ।
वहीं, इस मामले में मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा है कि इस क्षेत्र का यह सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। 70 से 80 किलोमीटर दूर से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। कई बार दूसरे अस्पतालों से रेफर होकर भी मरीज यहां आते है। जो लोग भर्ती हुए थे उनमें 12 बच्चे शामिल हैं, इनमें 6 लड़के और 6 लड़कियां हैं। वहींअन्य वयस्क लोगों की अलग-अलग वजहों से मौतें हुई हैं।मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि अस्पताल आए हर मरीजों की उचित देखभाल की जाती है। अस्पताल की जितनी क्षमता है, उस हिसाब से यहां काफी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। ऐसा कहना कि मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही हुई है, वह उचित नहीं है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि जिन 31 लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। जिन 12 वयस्क मरीजों की मौत हुई है, उनमें चार को हार्ट से जुड़ी बीमारियां थीं। एक शख्स ने जहर खाया था। वहीं दो गैस्ट्रो और दो गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। एक महिला मरीज प्रेग्नेंसी संबंधी जटिलओां से जूझ रही थी। वहीं, तीन अन्य लोग अलग-अलग दुर्घटनाओं में जख्मी हुए थे।
Oct 03 2023, 13:50