इंडिया कार्पेट एक्सपो 8 से: यूपी के भदोही में लगातार दूसरे साल आयोजन, इस बार आएंगे 60 देशों से खरीदार
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
अपने अनोखे कालीन से दुनिया भर मे मशहूर भदोही में 8 अक्तूबर से इंडिया कार्पेट एक्सपो का आगाज होगा। जिले में ऐसा आयोजन लगातार दूसरे साल हो रहा है। भदोही स्थित एक्स्पो मार्ट में आयोजित चार दिवसीय कार्पेट एक्सपो में 60 से अधिक देशों के लगभग 500 आयातक व आयातक प्रतिनिधियों को शामिल होना है। इसके अलावा लगभग 250 कालीन निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इंडिया कार्पेट एक्स्पो का उद्घाटन किसके हाथों से होगा। यह अभी भले ही तय न हो, लेकिन एक्स्पो में दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास मेहमान के रूप में शामिल हो सकते हैं। सीएम के आने की सूचना से ही सीईपीसी सहित सभी कालीन निर्यातक उत्साहित हैं। जिले के कालीन निर्यातकों का मानना है कि दो चार आयातकों को उनके सेंपल पसंद आ गए तो व्यवसाय को गति मिलने में देर नहीं लगेगी। आयातकों को प्रभावित करने के लिए कुछ अलग हटकर सैंपलिंग कराई गई है। उम्मीद है कि विदेशी मेहमानों को पसंद आएगी।कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य फिरोज वजीरी ने बताया कि कार्पेट एक्स्पो के लिए पहले ही आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। भदोही डीएम गौरांग राठी ने बताया कि एक्स्पो में सीएम के शामिल होने की सूचना मिल रही है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं है।
अधिक खर्च के कारण दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेलों में भागीदारी से वंचित निर्यातकों ने भदोही में 8 अक्तूबर से होने वाले कालीन मेले में स्टॉल बुक कराया है।
आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने गत वर्ष अक्तूबर में हुए पहले कार्पेट एक्सपो में 400-500 करोड़ व्यवसाय होने का दावा किया था, लेकिन भदोही के बाजार पर कोई सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिला था। एक वर्ष बीतते-बीतते आज स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में लोगों के पास काम नहीं है। कुछ बड़े और चुनिंदा 10 प्रतिशत निर्यातकों के पास ही काम है जो चिंता का सबब बना हुआ है।
भदोही स्थित कार्पेट सिटी में 200 करोड़ की लागत से 7.5 एकड़ भूमि पर मार्ट का निर्माण कराया गया है। यह कालीन क्षेत्र के लिए भारत की अत्याधुनिक परियोजनाओं में से एक है। कार्पेट एक्सपो मार्ट सौर ऊर्जा के साथ-साथ ग्रीन मार्ट भी है, जिसमें 7 हजार वर्ग मीटर के दो हॉल के अलावा 94 स्थायी दुकानें हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य सभी सुविधाएं हैं।
Oct 02 2023, 20:16