डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक महिला की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई
औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड में सलैया थाना के एक गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक महिला को लाठी-डंडे से बेरहमी पीट कर लहुलुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़िता का आरोप पड़ोसी ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा
पीड़िता ने बताया कि उसी के गांव में पड़ोसी अवधेश पासवान के बेटे की तबीयत खराब थी। उसका इलाज भी चल रहा है। उसके घर में जब किसी की तबीयत खराब होती है, तो वह मुझ पर आरोप लगाता है कि तुम डायन हो, तुम्ही ने कुछ कर दिया है। वह हर बार चेतावनी देती थी कि मुझे डायन कहना बंद करो। इस बार जब उसके बेटे की तबीयत खराब हुई तो उसने फिर से डायन हाेने का आरोप लगाया।
कहा कि तुमने ही 'जोग टोटमा' कर मेरें बेटें को बीमार करा दिया है। कहा कि पिछले महीने तुम्हारे ही जादू टोना करने से पत्नी की तबीयत खराब डुई थी। अवधेश के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए जब मैंने विरोध किया तो उसने लाठी-डंडे से मुझे निर्दयतापूर्वक लाठी-डंडें से जमकर पिटाई कर दी।
सदर अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज
लाठी-डंडे से की गई बेरहम पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
इलाज के बाद पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह अकेले ही अपने खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान डायन बिसाही का आरोप लगाया। इसे लेकर उसकी अवधेश से कहासुनी हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि उसने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।महिला ने बताया कि अवधेश के आरोपों पर उसने सफाई भी दी। उसने यहां तक कहा कि अगर आरोप साबित हो जाता है, तो वह सजा भुगतने को भी तैयार है। इसके बाद भी उसकी नहीं सुनी गई और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान पीड़िता की ननद ने भाभी को पिटते देख शोर मचाया। शोर सुनकर पास में मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई।
परिजनों ने की सलैया थाना में शिकायत
घटना के बाद परिजन घायल महिला को लेकर सबसे पहले सलैया थाना पहुंचे। थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले इलाज कराने की बात कही। इसके बाद परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए औरंगाबाद लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
पीड़िता ने सलैया थानाध्यक्ष से की शिकायत-
मामले में पूछे जाने पर सलैया थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पीडिता की ओर अभी तक किसी तरह का शिकायत आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Oct 02 2023, 17:54