दिल्ली से आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, एनआईए की हिट लिस्ट में था शामिल
#delhi_police_special_cell_arrest_pune_isis_module_terrorist_shahnawaz
दिल्ली में आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है।एनआईए ने इस आतंकी के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। ये आतंकी एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसे शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के तौर पर भी जाना जाता है।
पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। पुणे में इसी साल आईएस के मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस के खुलासे पर एनआईए ने जांच की थी। बाद में शाहनवाज की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया। तब से उसकी लोकेशन लगातार दिल्ली में मिल रही थी।
दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को पकड़ा था। इस दौरान तीन आतंकी फरार हो गए और वह दिल्ली में आकर छिप गए। इन्हीं तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा है। माना जा रहा है कि शाहनवाज दिल्ली में किसी बड़े हमले की साजिश बुन रहा था।
एनआईए ने शाहनवाज समेत चार आतंकियों पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। स्पेशल सेल को इनपुट मिला जिसके बाद साउथ ईस्ट दिल्ली इलाके से आतंकी को पकड़ा गया। शाहनवाज से पूछताछ के बाद 3-4 और लोगों को पकड़ा गया है।
Oct 02 2023, 11:03