वरिष्ठ पत्रकार की माता के निधन पर पत्रकारों ने किया शोक सभा का आयोजन
उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के नगर पालिका परिषद के सभागार में आज रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा की और से वरिष्ट पत्रकार परवेज आलम के पिता के निधन पर और अति वरिष्ट पत्रकार डाक्टर शाकिर अमरोही की माता के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई , जिसमे दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई, इस मौके पर मौजूद पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की , इस अवसर पर रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के अध्यक्ष विनीत कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिवओम शर्मा , अफसर अली , प्रदीप कुमार प्रजापति , वरिष्ट पत्रकार डाक्टर तारीक अजीम , वरिष्ट पत्रकार नासिर अमरोही, वरिष्ट पत्रकार महेन्द्र मौर्या , नदीम नकवी , वरिष्ट पत्रकार डाक्टर एस ए कठेरी वरिष्ट पत्रकार इमरान अहमद , वरिष्ट पत्रकार मोमिनीन कुरेशी , इकबाल अंसारी, सय्यद जमशेद ,मोहम्मद माजिद , कमाल सहाफत , गुफरान , देवेश शर्मा , मयंक शर्मा,किशन सैनी , एमडी इमरान , रोहित सिंह , सुहेल सैफी , दानिश , फैसल , फय्याज , मासूफ अली दद्दा , आदि पत्रकार साथी मोजूद रहे।
Oct 02 2023, 10:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k