9 अदद खैर के बोटे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल नाव व आरा भी बरामद
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के बरखड़िया बीट में वन कर्मियों की टीम वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक अजय कुमार,वन रक्षक योगेश प्रताप सिंह,वन रक्षक अब्दुल सलाम गश्त कर रहे तभी संरक्षित वन क्षेत्र में खैर के वृक्ष का अवैध रूप से कटान कर उसके बोटे बना रहे थे तभी टीम ने उन्हें घर दबोचे। उनके पास से 9 अदद खैर के बोटे लकड़ी की नाव व आरा बरामद किया। पकड़े गए।
अभियुक्त पहचान पप्पू पुत्र बृजलाल निवासी माथुपुर थाना पढ़ुआ,ब्रजलाल पुत्र मंगरे निवासी माथुरपुर थाना पढ़ुआ,जगजीवन पुत्र भरोसे निवासी माथुरपुर थाना पढ़ुआ,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सुंदर निवासी सुजानपुर थाना पढ़ुआ जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।
पकड़े गए अभियुक्त को भारतीय वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Sep 29 2023, 20:21