*महाराजगंज तराई महादेव गोसाई मार्ग विधायक की नजरों से बहुत दूर,जलभराव होने से लोग परेशान*
तुलसीपुर ( बलरामपुर) तुलसीपुर विकासखंड के अंतर्गत महादेव गोसाई ग्राम सभा के लोग आजादी के इतने दिनों के बाद भी आने जाने के लिए तरस रहे हैं यहां तक की गांव-गांव में पक्की सड़क आने-जाने की बढ़िया सुविधा इस 21वीं सदी में बन रही है और बलरामपुर जनपद के तहसील तुलसीपुर के महाराजगंज तराई जैसे अति पिछड़े ग्राम सभा महादेव गोसाई की ऐसी दुर्दशा देखकर लोग आज कहने पर विवश हैं ।
जब ऐसी व्यवस्था है कि बच्चे स्कूल ना जा पाए और ना ही आने-जाने की कोई सुचारु व्यवस्था हो पाए ऐसे में चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले माननीय चुनावी वादे से जनता को लवरेज करके ओके का फायदा उठाकर वोट लेकर विधायक , और सांसद बंन तो जाते हैं परंतु गांव की तरफ मुड़कर भी ना देखने वाले नेता के प्रति मतदाताओं का क्या रुझान होगा।
यह आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे तो क्षेत्र के लोगों की माने तो भाजपा की सरकार में माननीय कलराज मिश्र के समय में इस सड़क के निर्माण की बात ने तत्कालीन विधायक कमलेश सिंह को इस सड़क निर्माण कार्य सौंप दिया लेकिन ऐसा बना सड़क की मात्रा कुछ ही दिन लोग ठीक से आवागमन कभी आनंद नहीं उठा सके।






Sep 29 2023, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k