बहराइच: बकाया बिल वसूलने पहुंचे बिजली कर्मियों को लाठी से पीटा, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मल्लोह के मजरा मेंझरिया में बुधवार को बिजली कर्मी बकाया की वसूली करने गए। यहां पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति लाठी द्वारा बिजली कर्मियों को मारा गया। बिजली कर्मियों ने इससे नाराज होकर काम बंद कर दिया।
थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इससे बिजली कर्मियों में रोष है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मल्लोह के मजरा मेंझरिया में बिजली विभाग की ओर से बुधवार को वसूली कैंप जूनियर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद चौधरी की अगुवाई में लगाया गया। इस दौरान विद्युत बकाये दारों की बिजली की केबल उतारे जाने को लेकर उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में विवाद हो गया। कुछ लोगों ने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति द्वारा लाठी से किसी कर्मचारी पर हमला भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने थाने में तहरीर में लिखा है कि विभागीय निर्देशानुसार राजस्व बकाया विद्युत वसूली, विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मेझरिया गांव में बकाया वसूली किया जा रहा था। जिसमें बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जाने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया।
मना करने पर हरीराम उर्फ ननकऊ पुत्र रामानुज, देवीदास पुत्र सिद्धनाथ, सद्दाम पुत्र मुस्लिम व तीन व्यक्ति अज्ञात निवासी गण ग्राम मेझरिया में रामनिवास वर्मा, दद्दन, महेश, अलखराम, विजयकांत पाठक आदि संविदा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई तथा गाली गलौज और मारपीट करने लगे। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है। संबंध में विद्युत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम नेता ने कहा है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही न होने तक कार्य वहिष्कार किए जाने की बात कही है।
अभी नहीं मिली है तहरीर
खानपुर मल्लोह ग्राम पंचायत के मजरा मेंझरिया में बिजली कर्मियों से मारपीट के मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और मेडिकल के बाद केस दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी...,अनुज कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक।
Sep 29 2023, 15:18