*एक व्यक्ति की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या, मामले की जांच मे जुटी पुलिस
बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मसूदनपुर में अपराधियों के एक व्यक्ति की सोए हालत में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटित हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया है। घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 27 तारीख की देर रात करीब 12:30 बजे बलिया थानान्तर्गत मसूदनपुर गाँव के निवासी अनिरूद्ध कुमार चौधरी उम्र-60 पे० स्व० जगदीश चौधरी जो अपने घर में सोए हुए थे को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा सोये अवस्था में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया एवं बलिया थाना की पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया श्री विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें अंचल निरीक्षक बलिया पु०नि० दिनेश कुमार, पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष बलिया एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।
गठित टीम के द्वारा घटना के संबंध में घटनास्थल के आस-पास स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ की जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधिकर्मियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट







Sep 28 2023, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.3k