फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा सुजौली का सरकारी अस्पताल
बहराइच।जनपद बहराइच के जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर सुजौली का सरकारी अस्पताल फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।
इस अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर लोगों का इलाज करते नज़र आ रहे हैं। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर करती नज़र आ रही है।
जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत सुजौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछले कई महीनों से फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।
अस्पताल में इलाज कराने के लिए भारी संख्या में मरीज पहुच रहें जिनका इलाज भी हो रहा है लेकिन इलाज डॉक्टर के बजाय फार्मासिस्ट के द्वारा किया जा रहा है। इलाज कराने पहुचे सुजौली टपरा निवासी जसवंत कुमार प्रजापति, रागेन्द्र मौर्य, अशोक, घूरेपुरवा गांव निवासी रामबहादुर वर्मा, धर्मपुर रेतिया गांव निवासी रामानंद साहनी, मौरहवा के शिवम व आनंदनगर बड़खडिया के विक्की आदि ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नही रहते हैं बल्कि फार्मासिस्ट के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि लोग फार्मासिस्ट को ही डॉक्टर समझ कर इलाज करा रहे हैं। अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्ट माहेश्वरी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पीएचसी पर डॉ0 आसिष गुप्ता की तैनाती है लेकिन उनके गैरमौजूदगी में उनके द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
बतादें कि पीएचसी पर डॉक्टर के न पहुचने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह प्रभावित है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने को लेकर तमाम योजनाएं लागू कर रही है। वहीं दूसरी ओर बहराइच के मिहीपुरवा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है।
इस सम्बंध जानकारी के लिए जब सीएचसी मोतीपुर प्रभारी डॉ0 अनुराग वर्मा को फोन किया गया तो घण्टी बजती रही लेकिन फोन नही उठा।
Sep 27 2023, 18:09