अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत ग्राम अकरौरा व कोडरीताल में लोगों से रूबरू हुए विधायक पयागपुर
बहराइच। केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत मंगलवार को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने विकासखंड पयागपुर अंतर्गत कोडरी ताल गांव में चौपाल लगाकर लोगो से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत संपर्क किया ।
भाजपा विधायक ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का अनुरोध किया।
उन्होंने लोगों से समस्याओं की भी जानकारी ली। जिसके तहत कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के लोगो से जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना की चर्चा किया। और घर घर जाकर लोगो के साथ सेल्फी ली । सामाजिक समरसता भोज में शामिल होकर समाज मे एक साथ होने का संदेश दिया।
इसी क्रम के विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने ग्राम कोडरी ताल में 42 लोगो को पी वी सी गोल्डेन कार्ड वितरित किया । वहीं अकरौरा में 56 से अधिक लोगो को गोल्डन कार्ड बांटा । उपस्थित लाभार्थियों को राशन कार्ड में 6 या उससे अधिक सदस्यों को अपने खुद बनाने के लिए एप भी डाउनलोड कराया ।
इस दौरान भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री आनंद पाण्डेय, प्रधान मिश्रीलाल पासवान अजय उपाध्याय, प्रदीप त्रिपाठी, आनन्द शुक्ल, पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद शुक्ल,कपीस सिंह,विजय पासवान, दद्दू कोरी,अरविंद पांडेय, संचित , अंकित शुक्ला,रामजी पाण्डेय रवि मिश्रा , सौरभ शुक्ल बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रवीन्द्र तिवारी,रोहित मिश्र, पप्पू दूबे प्रखर सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Sep 27 2023, 17:59