/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बहराइच: सागौन के बोटे के साथ एक आ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल* Bahraich1
*बहराइच: सागौन के बोटे के साथ एक आ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल*

उवेश रहमान

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धमार्पुर रेंज अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्र के बीट संख्या 16 में एक अभियुक्त अवैध रूप से एक सागौन का वृक्ष काटकर बोटा बनाते समय वन कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया।

उस समय वनक्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ वन रक्षक सुनील गुप्ता के साथ गश्त कर रहे थे टीम ने उसके पास चार अदद सागौन के बोटे,एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी निशान गाड़ा रेलवे स्टेशन के सामने थाना मुर्तिहा के रूप में हुई है। उसे भारतीय वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

*बहराइच: घर में घुसे कैट स्नेक का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू*

उवेश रहमान

बहराइच । जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम बिछिया निवासी राहुल गुप्ता के घर में सांप घुस गया। जिसे घर में रेंगता देखकर उसने सूचना रेंज कार्यालय पर दी। मौके पर पहुचे वन दरोगा मयंक पांडे व वाचर संजय गौंड ने सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

इस बीच करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को स्टिक के सहारे पकड़कर लिया गया। जिसे सुरक्षित आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। मयंक पांडेय ने बताया कि सांप कैट स्नेक प्रजाति का था जिसमें जहर नही पाया जाता है।

*बहराइच: अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजित संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ भव्य आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद की तहसील महेशपुरवा के महसी संच में संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अयोध्या प्रसाद , ग्राम स्वराज योजना प्रमुख बहराइच श्रीनिवास यादव,संच के कोषाध्यक्ष जमुना प्रसाद एवं संच के सदस्य मयंक जायसवाल , संच प्रमुख शिवपुर राजेंद्र, संच महसी के रमेश कुमार, रामकुमार शुक्ला,सीता सिंह,संगीता केवट,शालिनी शुक्ला, पूर्णिमा शुक्ला,चांदनी,शिवानी,काजल, शांति,मुस्कान समेत काफी संख्या में आचार्य , आचार्या विद्यालय के छात्र और छात्रा मौजूद रही।

इस दौरान ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीनिवास ने बताया कि एकल परिवार के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों में मौजूद प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकें

इस दौरान बालक और बालिकाओं वर्ग की कबड्डी ,लंबी कूद ,ऊंची कूद, दौड़ प्रतियोगिता , खो खो समेत कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

*तालाब से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ, मचा अफरातफरी*


उवेश रहमान

बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत सोभापुरवा मनगौढिया गांव में बीती रात एक मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को गांव की नाली में देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई भारी संख्या में लोगों भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ काफी बड़ा होने की वजह से लोग डरे और सहमें रहे। लोगों सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया।

*बहराइच: वन अधिकार आंदोलन की बैठक हुई संपन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वन अधिकार आंदोलन बहराइच की बैठक गिरजापुरी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री शंकर सिंह ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि जल जंगल जमीन हमारे प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं और इनके संरक्षण का कार्य लगातार करना होगा। हमारा संवैधानिक कर्तव्य है कि हम अपने जंगल को लगाने बढ़ाने और उसका सदुपयोग करने के लिए कार्य करें।

वन अधिकार आंदोलन के महासचिव रामनरेश ने कहा कि तहसील प्रशासन अधिकार प्राप्त वन निवासियों के राजस्व अभिलेख तैयार करने में बेहद लापरवाही से कार्य कर रहा है अभी तक लोगों की खतौनी बनकर तैयार नहीं हो पाई है। महबूबनगर निवासी रामचन्द्र ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से पंचायत राज विभाग परिवार रजिस्टर जारी न करके वनटांगिया ग्राम के निवासियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। लोगों को पहचान का अधिकार नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्त कार्य बाधित हो गए हैं। इस संबंध में कई बार बीडीओ से लेकर जिला अधिकारी तक फरियाद की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है मजबूर होकर गांव के लोगों को धरना प्रदर्शन पर उतरना ही पड़ेगा।

वन अधिकार आंदोलन की कार्यकर्ता मीरा देवी ने कहा कि पिछले सप्ताह कुछ लोगों के बहकावे में आकर जिला अधिकारी कार्यालय पर महिलाओं ने प्रदर्शन कर के वन विभाग के खिलाफ लगान और अनाज वसूलने का झूठा आरोप लगाया था जबकि सच्चाई यह है कि वर्ष 2005 में वन अधिकार आंदोलन के अस्तित्व में आने के बाद से इस तरह की कोई भी घटना सुनने को नहीं मिली है। इस तरह के झूठे आरोप से न सिर्फ वन विभाग की बदनामी हुई है बल्कि पूरे वन क्षेत्र में चल रहे वन अधिकार आंदोलन को हल्का करने की साजिÞश की गई है।पूरे मामले की जांच करके महिलाओं की आड़ में एनजीओगीरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

वन अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा कि वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन के मामले में तहसील और ब्लॉक के अधिकारी जिला अधिकारी की बातों को नहीं मान रहे हैं और शासन प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र ही बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस अवसर पर भवानीपुर, बिछिया, टेडिया, ढकिया कैलाश नगर, हल्दी प्लांट, श्री राम पुरवा, सुकड़ी पुरवा, तुलसी पुरवा तथा महबूबनगर से आए हुए सैकड़ो वन निवासी मौजूद रहे।

जिला बदर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निदेर्शो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व मे गुंडा अधिनियम के तहत श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय बहराइच द्वारा दिनांक 05.09.23 को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था।

अभियुक्त मतीन उम्र 35 वर्ष पुत्र बहादुर उर्फ अकबर अली निवासी लौकना थाना रामगांव जनपद बहराइच को जो अपने घर मे छिपते छिपाते रह रहा था मुखबिर की सूचना पर लौकना पंचायत भवन थाना क्षेत्र थाना रामगांव से करीब 14.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/2023 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

डायोसोसन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ के द्वारा अंतर्राष्टीय शांति दिवस का आयोजन किया गया

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। आज डायोसोसन वर्क सोसाइटी द्वारा कैरितास इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के अन्तर्गत मिहीनपुरवा ब्लॉक के नवयुग इंटर कॉलेज में अंतर्राष्टीय शांति दिवस के अवसर पर रैली की गई। रैली की शुरूवात समन्वयक रजनी के द्वारा अंतर्राष्टीय शांति दिवस का महत्व और उद्देश्य बताते हुए किया। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह वर्मा , थाना प्रभारी श्रीधर पाठक,मनोज राव, अभिषेक सिंह, श्री रमेश,ग्राम प्रधान,अन्य अध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रैली के माध्यम से लोगो को शांति और सद्भाव के बारे में जागरूक किया। इसमें सभी धर्मो के लोगो हिंदू , मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई को एकता के साथ रहने का संदेश दिया गया। समाज में व्याप्त विभिन्न बुराईयों के माध्यम से समाज में सामाजिक अशांति फेल जाती है जिससे समाज में हिंसा का वातावरण व्याप्त हो जाता है। 

रैली के माध्यम से लोगों को शांति और सद्भाव के महत्व से जागरूक किया, और धर्मों के साथ-साथ सभी लोगों को एकता के संदेश का प्रचार किया गया। जिससे सामाजिक अशांति और हिंसा के खिलाफ लड़ाई में मदद मिल सकती है।

विश्व शांति दिवस का उद्देश्य है कि हम सभी समुदायों में शांति और सद्भाव की भावना को सुनिश्चित करना और विश्व भर में समरसता को बढ़ावा देना। इस दिन को आयोजित कार्यक्रम एक बड़ी कदम है जो विश्व शांति के माध्यम से समृद्धि और एकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। रैली में 100 बच्चों और 30 अन्य लोगों ने उत्साह से भाग लिया। रैली की सफलता में संवाद परियोजना स्टाफ श्रीमती सुनीता, राहुल और हसीना बनो ने पूर्ण सहोग दिया।

*बहराइच: दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ की घिनौनी हरकत, जानें पूरा मामला*

महेश चंद्र गुप्ता 

यूपी के बहराइच में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दबंगों ने गर्भवती महिला समेत पूरे घरवालों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो महिला के ऊपर खौलता दूध डाल दिया. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. वारदात थाना कैसरगंज के जमालुद्दीनपुर गांव की है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट क्यों की इसकी वजह का भी खुलासा अभी नहीं हुआ है. वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने लोगों को शांति बरतने की हिदायत दी है।

*बहराइच: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक नहर में डूबा, तलाश जाती*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। थाना विशेरगंज इलाके के ग्राम पंचायत शेखापुर में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को सरयू नहर में किया गया। विसर्जन के दौरान एक युवक पर फिसलने से नदी में डूब गया। अभी तक युवक की तलाश जारी है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखापुर के मजरा गुलरा में ग्राम वासियों द्वारा सार्वजनिक रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। गुरुवार को ग्रामवासियों ने मूर्ति विसर्जन के लिए शाम पांच बजे शेखापुर सरयू नहर विसर्जन करने पहुंचे। विसर्जन के दौरान खुन्नन (22) पुत्र रामतीर्थ सरयू नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतर गया। इसी दौरान नहर में पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गया। तट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। युवक नहर में बह गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरयू नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक पानी में डूब गया है उसकी तलाश की जा रही है।

*बहराइच: बाइक टकराई तो वृद्ध समेत दो पर चाकू से किया हमला, वृद्ध लखनऊ रेफर*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले के अखिलापुर गांव में बाइक सवारों की बाइक दूसरे से बाइक सवार से टकरा गई। इस पर नाराज युवक ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में वृद्ध समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर वृद्ध को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अखिलापुर निवासी मुनीर खान (35) पुत्र खलील बाइक से गांव निवासी फरीद अहमद (55) पुत्र मोहम्मद जहूर को लेकर जा रहे थे। गुरुवार शाम को छह बजे गांव निवासी अनीस भी बाइक से आ गया। मुनीर की बाइक से अनीस की बाइक टकरा गई। इस पर अनीस ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसका मुनीर ने विरोध किया तो नाराज गांव निवासी अनीस ने बकरे काटने वाले चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

चाकू के हमले में युवक और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर वृद्ध फरीद को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। घायल कोई रंजिश की बात भी नहीं बता रहे हैं। शायद बाइक लड़ने पर हमला किया गया है।