*सामुदायिक केंद्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया*
![]()
मनकापुर(गोंडा) । सामुदायिक केंद्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी व ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी ने फीता काट किया।रविवार को मोहल्ला गायत्री नगर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयर मैन दुर्गेश कुमार व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया।
चेयर मैन ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार धरातल पर गरीब के साथ सभी लोगो का बिना भेद भाव से सभी योजनाओ का लाभ मिल रहा है।उन्होने कहा कि सबसे महत्वाकाक्षी व लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वास्थ सेवा प्रदान कराने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड द्वारा पांच लाख रुपये तक इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है।इसीक्रम मे ब्लाक प्रमुख ने कहा कि केन्द्र व राज सरकार किसान,व्यापारी,छात्र सभी वर्गो के लिए जनहित सभी योजनाओ से लाभाविन्त कर रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी पंडित दीन दयाल उपाघ्यया के सपने को सकार करने के उद्देश्य से पक्ति में खडे अंतिम पायदान पर खडे अखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जा रहा है।
मेंले में अधीक्षक डाक्टर यसएन सिह, डाक्टर आलोक चौधरी द्वारा ओपीडी किया गया और ओम प्रकाश वर्मा नेत्र सहायक , डेंटल सहायक चीफ फार्मासिस्ट एपी चौधरी , प्रोग्राम मैनेजर सोमेश मिश्रा,बीसीपीएम चंचल कुमार क आयुष्मान मित्र वीरेंद्र पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्टाफ नर्स द्वारा गर्भवती महिलाओं की देख रेख किया गया।इस मौके सभासद वैभव सिह,मंडल अघ्यक्ष कमलेश पान्डेय,अमित दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 26 2023, 14:18