छूटे हुए मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए किया जाए कैम्प का आयोजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश
बलरामपुर- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 17.10.2023 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा तथा दावंे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक-17.10.2023 से दिनांक 30.11.2023 तक है, इस मध्य छः विशेष अभियान तिथियाँ यथा दिनांक 28 अक्टूबर 2023 (शनिवार), दिनांक 29 अक्टूबर (रविवार), दिनांक 04 नवम्बर 2023 (शनिवार), दिनांक 05 नवम्बर 2023 (रविवार), दिनांक 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार) तथा दिनांक 26 नवम्बर, 2023 (रविवार) को आयोजित की जायेंगी।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु आलेख्य प्रकाशन की तिथि तथा विशेष अभियान तिथियों पर विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाय। साथ ही वर्तमान में चल रही विभिन्न गतिविधियों यथा ई.वी.एम. की FLC (First Level Checking) आदि का प्रचार-प्रसार भी आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराया जाय।
अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक से उपयुक्त स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जाय ताकि सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। इन निर्देशों का सम्बन्धित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।





Sep 25 2023, 16:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k