*वामपंथी लोकतांत्रिक दलों की समन्वय समिति जनपद गोंडा का गठन किया गया*
![]()
गोण्डा । गोंडा जनपद के वामपंथी दलों जिसमें भारतीए कम्यूनिस्ट पार्टी, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के पदाधिकारियों की बैठक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यलय सुभाषनगर में किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जनवादी आन्दोलन को विकसित करने के लिए वामपंथी लोकतांत्रिक दलों की समन्वय समिति जनपद गोंडा का गठन किया गया।
समिति में सीपीआई के जिला सचिव ईश्वर शरण , कृष्णकांतधर व रघुनाथ सीपीआईएम से जिला सचिव कौशलेंद्र पांडेय स्वामीनाथ व के पी प्रसाद तथा सीपीआई एमएल से जिला प्रभारी जमाल खान सहित अन्य दो साथियों को मिला कर कमेटी बनाया गया है। समिति के साथियों ने एक संयोजक मण्डल का भी तीन सदस्यीय समिति गठन किया गया जिसमें कॉमरेड सत्यनारायण त्रिपाठी सीपीआई, कॉमरेड अब्दुल गनी सीपीआईएम व कॉमरेड रवींद्र कुमार श्रीवास्तव सीपीआई एमएल को बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में 28 सितंबर 2023 को शहीद ए आजम भगत सिंह का 116 वें जन्मदिन पर सेमिनार सीपीआई कार्यालय पर करने का निर्णय लिया गया। समिति ने गोंडा जनपद में चल रहे विश्वविद्यालय स्थापना के मांग का पुर जोर समर्थन किया तथा यह भी सवाल खड़ा किया की जनपद के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय सहित सभी राजकीय महाविद्यालय व राजकीय इण्टर कॉलेज में विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति किया जाए तथा जिला महिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल जिसे मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया है, में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति किया जाए।
Sep 25 2023, 15:35