राँची: ईडी आज सीएम हेमन्त सोरेन के पास भेजे गए समन और हाईकोर्ट में दायर याचिका पर करेगी समीक्षा
![]()
रांची: ईडी द्वारा जमीन घोटाले मामले भेजे गए समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करने और ईडी को भेजे पत्र के बाद की स्थिति पर आज समीक्षा होगी।
ईडी के अधिकारी यह तय करेंगे कि आगे एजेंसी का क्या रुख होगा। एजेंसी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि सीएम हेमंत सोरेन ने पी एम एल ए की धारा 50 व 63 की वैधता को चुनौती दी है।
इन धाराओं को भारतीय संविधान के प्रतिकूल बता याचिका दी गई है। ऐसे में इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच में होगी। वहीं इन धाराओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए वैधता स्वीकार की थी। ऐसे में ईडी मुख्यमंत्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर सकती है।
पीएमएलए 15 के तहत हो सकती है कार्रवाई
ईडी के समन पर उपस्थिति नहीं होने और संबंधित मामले में साक्ष्य नहीं देने पर ईडी पीएमएलए 2002-2003 की धारा 15) के तहत भी कार्रवाई कर सकती है।
हालांकि अबतक सीएम से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लंबित होने पर एजेंसी ने समन किया था। अबतक सीएम 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर व 23 सितंबर के समन पर उपस्थित नहीं हुए हैं। 18 सितंबर को भी उपस्थित होने के लिए ईडी ने सीएम को समन भेजा था, लेकिन बाद में उसने यह समन वापस ले लिया था।











Sep 25 2023, 10:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k