*चोरों ने किया तांडव, दुकान समेत दो घरों में लाखों की चोरी*
![]()
वजीरगंज(गोण्डा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाडीह चौकी के जगदीशपुर कटरा व इमिलिया में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया,जिसमें एक बीयर की दुकान समेत दो घरों में घुस कर लगभग 5 लाख की नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर चलते बने।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियाडीह - तरबगंज मार्ग पर जगदीशपुर कटरा स्थित एक वियर की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ कर 38 वियर के कैन व एक स्कैनर मशीन उठा ले गये।और तो और चोरों ने जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला।
इसी के साथ उसी रात इमिलिया गाँव निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ अन्नू अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाहर सो रहे थे।कि, चोर पीछे दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर में उतर गए और वहां बक्से में रखे 63500 की नकदी समेत एक हार, दो जोड़ी पाजेब, 1करधन, 1 झाला, मंगलसूत्र, पायल, टप, बर्तन लेकर चले गए। उसके बाद गांव के ही रामेश्वरदत्त मिश्र के पर भी चोरों ने खिड़की के रास्ते घर में दाखिल होते हुए बक्से को छत पर लाकर उसका ताला तोड़ उसमें रखा करीब 3 लाख के नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए।
जब सुबह हुई तो घर में हुई चोरी की जानकारी पीड़ितों हुई। जिसकी सूचना पीड़ितों द्वारा चौकी प्रभारी सावन सिंह को दी व वजीरगंज थाने पर इस घटना की तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली हैं जांच की जा रही है। बहरहाल पुलिस किस तरह से जांच करेगी चोरों को कैसे पकड़ेगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी ।




Sep 24 2023, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k