/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में आज सुबह सो रहे परिवार पर गिरा मकान, पांच दबे, दो की हालत गंभीर
लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में रविवार अहले सुबह मकान में सो रहे पांच ग्रामीणों पर पुरा मकान गिर गया. इससे पांचों दब गए. मकान के नीचे दबे ग्रामीणों के शोर मचाने को बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया.
कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद दो ग्रामीणों को रांची रिम्स और तीन को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद परिवार बेघर हो गया है. गरीब परिवार के सभी ग्रामीणों के घायल होने के बाद इलाज में आर्थिक समस्या आ रही है.
डालटनगंज से पहले लूटपाट:-टाटा अमृतसर ट्रेन में अपराधियों ने की लूटपाट, 8-10 राउंड हुई फायरिंग, कई घायल
टाटा अमृतसर ट्रेन में शनिवार की रात 11:30 बजे अपराधियों ने स्लीपर में जमकर लूटपाट की. यात्रियों से पांच लाख की जेवरात व नगदी की लूटपाट की. अपराधियों ने 8-10 फायरिंग भी किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है.
यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.
न्यास बोर्ड की नई मंदिर कमेटी से सहमत नहीं है रांची संकट मोचन हनुमान मंदिर के त्यागी बाबा
रांची: श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का संचालन निर्मोही अखाड़े के निर्देश और परंपरा के अनुसार होता है.
झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा स्वघोषित कमेटी का वे समर्थन नहीं करते हैं. यह आश्रम प्रारंभ से ही साधु-महात्माओं के द्वारा संचालित होता आ रहा है. साधु समाज के बीच झारखंड प्रदेश में निर्मोही अखाड़ा का यह मंदिर अपना अलग महत्व रखता है. प्रारंभ से ही अभ्यागत साधुओं का आगमन होता रहता है, जिनकी सेवा हमारा कर्तव्य है और उद्देश्य भी.
न्यास बोर्ड के इस निर्णय से मैं सहमत नहीं हूं और इस विषय में बोर्ड के अध्यक्ष को भी फ़ोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं. इधर, मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठी का भव्य आयोजन भक्तों से सहयोग से साधु शाही परंपरा के अनुसार महाआरती के साथ किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
गुमला के एक मजदूर की हो गयी अंडमान निकोबार में मौत , शव लाने के लिए परिवार के सदस्यों ने सरकार से लगाई गुहार
गुमला जिले के मजदूर की अंडमान निकोबार में मौत हो गयी है. परिवार के लोग गरीब हैं. शव लाने में असमर्थ हैं. परिवार के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन से मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है.
बताया जा रहा है कि बसिया प्रखंड अंतर्गत गुड़ाम दांचुटोली के मजदूर कृष्णा साहू (उम्र 23 साल) की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पहाड़ गांव में हो गयी है. उसका शव संदिग्ध अवस्था में अमरुद पेड़ पर लटका हुआ मिला है.
मृतक की बहन प्रीति देवी ने अपने भाई के शव को अपने घर मंगवाने की मांग की है. मृतक कृष्णा पिछले तीन वर्षों से अंडमान निकोबार में था. इधर, तीन दिनों से वह कंपनी में काम करने नहीं गया था.
वह एमके कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से वह काम पर भी नहीं गया था. बहन ने कृष्णा की मौत की जांच की मांग की है.
सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने चौथी बार भेजा समन : सीएम ने दी हाईकोर्ट में चुनौती
जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को ईडी दफ्तर जाना है। इसके लिए एजेंसी पहले ही चौथी बार समन जारी कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है।
जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग में जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया है।पिछले तीन समन पर मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए थे। ऐसे में शनिवार को भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे। ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के को विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि वे हाईकोर्ट में अपनी बातें रखें।
गुमला : सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में आज एक दंपती की हो गयी मौत, पुत्र घायल
गुमला के सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में शुक्रवार को दंपती की मौत हो गयी, वहीं बेटा जयश्री उरांव (20 वर्ष) घायल हो गया. मृतकों में लकेया गांव निवासी नंदराम उरांव (50 वर्ष) व मुन्नी देवी (45 वर्ष) शामिल हैं. घायल जयश्री उरांव का इलाज सिसई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.
गिरिडीह : देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना,स्वास्थ्य विभाग सतर्क
देवरी (गिरीडीह). देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना मिली है. प्राप्त खबर के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ जाने से देवरी के नावाबान्ध गांव निवासी अशोक राम 55 वर्ष व उसकी तेईस वर्षीय पुत्री सुषमा देवी की मौत हो गई है. सुषमा देवी पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की रहने वाली है.
प्रसव के बाद वह मायके में रह रही थी. मृतक अशोक राम के भाई नारायण राम के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नावाबांध गांव निवासी अशोक राम की बेटी सुषमा को गुरुवार को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. इसके बाद अशोक राम उसकी, पत्नी व मां भी दस्त से पीड़ित हो गयी.
सभी का निजी स्तर पर उपचार करवाया गया. रात तकरीबन एक बजे अशोक राम की पुत्री सुषमा की मौत हो गयी. वहीं अशोक राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी व मां गुलबी देवी की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को रात्रि तकरीबन एक बजे जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम अशोक राम की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय नावाबान्ध गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और देवरी के प्रभारी चिकित्सा डॉ कुशलकांत को घटना की जानकारी देकर गांव में कैम्प लगाने की मांग की.
Sep 24 2023, 14:13