लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में आज सुबह सो रहे परिवार पर गिरा मकान, पांच दबे, दो की हालत गंभीर
![]()
लोहरदगा थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के टिको बंडाटोली गांव में रविवार अहले सुबह मकान में सो रहे पांच ग्रामीणों पर पुरा मकान गिर गया. इससे पांचों दब गए. मकान के नीचे दबे ग्रामीणों के शोर मचाने को बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया.
कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद दो ग्रामीणों को रांची रिम्स और तीन को लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद परिवार बेघर हो गया है. गरीब परिवार के सभी ग्रामीणों के घायल होने के बाद इलाज में आर्थिक समस्या आ रही है.











Sep 24 2023, 13:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k