धोखाधड़ी से बुजुर्ग की जमीन का दबंगों ने कराया बैनामा
![]()
गोंडा- पहले एग्रीमेंट के नाम पर गरीब का तीन बीघा जमीन बैनामा करा लिया, इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने इसका विरोध किया।जिस पर अब दबंग उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं।मामला थाना क्षेत्र के गांव मोहनापुर का है।
पीड़ित रमाशंकर मौर्य पुत्र वीगन द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक को दिए अपने तहरीर में बताया कि, वह बीमार चल रहा था तथा उसे अपने इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी जिसके लिए उसने मनकापुर थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी संतोष कुमार शुक्ला पुत्र श्याम सुंदर तथा राजू शुक्ला पुत्र लक्ष्मीकांत से पैसे मांगे तो उन्होंने कहा की अपनी जमीन का एग्रीमेंट कर दो तो हम तुम्हें रुपए दे देंगे व तय समय पर जब रुपए वापस लौटा दोगे तो एग्रीमेंट वापस कर देंगे। तब तक तुम उस पर अपनी खेती किसानी करते रहो।
बुजुर्ग उनकी बातों में आ गया तथा संतोष व राजू ने अपने तीन अन्य साथियों गांव के ही रमाकांत पुत्र तिलक राम तरावां निवासी अजय कुमार पुत्र सूर्यकुमार तथा तहसील के वतीका नवीस अजय कुमार तिवारी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे 2 लाख का चेक दे एग्रीमेंट के नाम पर गाटा संख्या 49/0.0520 व 52/0.8840 जिसमें वह 1/4 भाग का हिस्सेदार है उसका बैनामा करा लिया। जब इसकी जानकारी पीड़ित रमाशंकर को हुई तो उसने इसका विरोध किया जिस पर दबंगों द्वारा उसे जान से मार डालने की धमकी दी जा रही है।
इस तरह की धोखाधड़ी जनपद में आम है। अभी हाल ही में कई रसूखदारों और दबंगों के ऊपर ऐसे मामलों में कार्यवाही भी हुई है। अब देखना यह है कि पीड़ित की फरियाद को अधिकारी गंभीरता से लेते भी हैं या नहीं या फिर ऐसे ही उच्च अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाते हुए दर-दर भटकता रहेगा।
Sep 23 2023, 19:28